इंटरनेट डेस्क। पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में भारी बारिश और भूस्खलन और पुल ढहने के कारण 20 लोगों की मौत हो चुकी है। इस जनहानि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है। उन्होंने भरोसा दिया कि केंद्र सरकार प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, दार्जिलिंग में हुई जान-माल की हानि से अत्यंत दुखी हूं। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति संवेदना। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
आसपास के इलाकों में रखी जा रही नजर
मीडिया रिपोटर्स की माने तो उन्होंने आगे लिखा, भारी बारिश और भूस्खलन के मद्देनजर दार्जिलिंग और आसपास के इलाकों की स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है। हम प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
अमित शाह ने जताया दुख
वहीं हादसे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दुख जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा, दार्जिलिंग में भारी बारिश के कारण हुई दुखद जनहानि से मैं बेहद दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।
pc- ndtv
You may also like
प्रधानमंत्री मोदी ने पश्चिम बंगाल में भाजपा नेताओं पर हमले की निंदा की, टीएमसी पर उठाए सवाल
विपक्ष के झूठे मुद्दों से जनता गुमराह नहीं होगी, एनडीए को ही मिलेगा समर्थन : सैयद जफर इस्लाम
अरुण जेटली स्टेडियम में कैसा है भारत का रिकॉर्ड, कप्तान गिल के जन्म से पहले आखिरी बार हारी थी टीम
जब दूल्हे ने लौटाया 11 लाख` का` दहेज़, कहा आप की बेटी ही हमारे लिए असली दहेज है
भाग्यशाली माने जाते हैं दांतों के बीच` गैप वाले लोग ये 8 खूबियां उन्हें बनाती हैं सब से ख़ास