इंटरनेट डेस्क। रूस-यूक्रेन संघर्ष को रोकने के हर प्रयास जारी है। ट्रंप सहित कई देशों राजनयिक चाहते हैं की यह युद्ध रूके। ऐसे में अमेरिका समेत कई देश प्रयास कर रहे हैं। बुधवार को लंदन में ब्रिटेन, अमेरिका, यूरोपीय देशों और यूक्रेन के राजनयिक और रक्षा प्रमुख शांति समझौते को लेकर बैठक करेंगे।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो ब्रिटिश रक्षा सचिव जॉन हीली ने कहा कि विदेश मंत्रियों और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की बैठक में युद्ध विराम कैसा हो सकता है और दीर्घ अवधि में शांति कैसे सुनिश्चित की जा सकती है इस पर चर्चा होगी।
खबरों की माने तो बैठक में यूक्रेन और रूस के लिए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूत सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल कीथ केलॉग भी शामिल होंगे। अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा कि पेरिस वार्ता में शामिल होने वाले विदेश मंत्री मार्काे रुबियो शेड्यूल संबंधी समस्या के कारण बैठक में नहीं आ पाएंगे।
pc-aljazeera.com
You may also like
सपनों का रहस्य: क्या ये हमारी मानसिकता और भविष्य की ओर इशारा करते हैं?
“करिश्मा मेरी है, बारात मत लाना, नहीं तो बना दूंगा श्मशान”, फिर जो हुआ… ♩
Sinners: एक नई फ्रेंचाइज़ी की संभावना
डिजिटल एम.बी. के माध्यम से ही होगा वेंडर, कांट्रेक्टरों का भुगतान : ऊर्जा मंत्री तोमर
सैन जन्मोत्सव पर होगा भव्य शोभायात्रा ओर कलशयात्रा का आयोजन