इंटरनेट डेस्क। नेपाल में दो दिन से हो रहे युवाओं के उग्र प्रदर्शन ने ओली सरकार को सत्ता छोड़ने पर मजबूर कर दिया है। नेपाल के पीएम केपी शर्मा ओली समेत देश के बड़े मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है। जेन-जेड से ताल्लुक रखने वाले प्रदर्शनकारियों ने बता दिया कि लोगों के लिए सोशल मीडिया की आजादी के क्या मायने हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर एक नाम जिसकी खूब चर्चा हो रही है, वो हैं मेयर बालेंद्र शाह, जिन्हें लोग प्यार से बालेन कहते हैं।
क्यों चर्चा में हैं मेयर बालेंद्र
मीडिया रिपोटर्स की माने तो नेपाल में तमाम सोशल मीडिया, खासकर फेसबुक के पोस्ट बालेन के समर्थन से अटे पड़े हैं, जिसमें लोग मेयर बालेन से इस्तीफा देकर राष्ट्रीय नेतृत्व संभालने की मांग कर रहे हैं। जेन जेड अपनी टाइमलाइन पर “प्रिय बालेन, अभी नहीं तो फिर कभी नहीं लिखकर उन्हें एक नई राजनीतिक पार्टी बनाने और देश को नई दिशा देने की गुजारिश कर रहे हैं। दरअसल इन सभी का मानना है कि नेपाल की तीन प्रमुख पारंपरिक पार्टियों के नेताओं ने देश को निराशा के गर्त में धकेला है. इसलिए अब वो समय है कि बालेन जैसे युवा और ईमानदार नेता सामने आएं।
पीएम ने दिया इस्तीफा
यह समर्थन का सैलाब उस समय उमड़ा, जब सरकार ने सोशल मीडिया प्रतिबंध, व्यापक भ्रष्टाचार और राजनेताओं के बच्चों की शानो-शौकत भरी जिंदगी के खिलाफ जेनरेशन-जेड के शांतिपूर्ण प्रदर्शन के खिलाफ सख्त रवैया अपनाया। सोमवार को हुए पुलिस दमन में देशभर में 20 लोगों की मौत हो गई और सैकड़ों घायल हो गए। सरकार के इस बल प्रयोग की हर जगह निंदा हो रही है, जिसने प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली को इस्तीफा देने को मजबूर कर दिया।
कौन हैं बालेन
बालेन शाह, एक सिविल इंजीनियर, रैपर और काठमांडू के 15वें मेयर हैं, जिन्होंने 2022 में स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में चुनाव जीतकर इतिहास रचा था, उनकी इस जीत ने यह साबित किया कि पारंपरिक राजनीतिक दलों के बिना भी जनता का भरोसा जीता जा सकता है।
pc- jagran
You may also like
VIDEO: रोज़मेरी मैयर ने डाली ड्रीम बॉल, ये वीडियो नहीं देखा तो बहुत कुछ मिस कर देंगे आप
SSC EXAM में पूछा कौन सी चीज है` जिसको लड़कियां खाती भी है और पहनती भी है
'भारत की अंतरात्मा की निर्भीक आवाज थे लोकनायक जयप्रकाश नारायण', जयंती पर पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि
मारिया कोरिना ने नोबेल शांति पुरस्कार ट्रंप को किया समर्पित, अमेरिकी राष्ट्रपति ने दी ये प्रतिक्रिया
Women Journalist Barred From Muttaqi Press Conference: तालिबान के विदेश मंत्री मुत्तकी के प्रेस कॉन्फ्रेंस से महिला पत्रकारों को दूर रखने पर हंगामा, जानिए दूतावास के नियमों के तहत ये सही या गलत?