इंटरनेट डेस्क। कोलकाता के दक्षिणी हिस्से के रीजेंट पार्क इलाके से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। इस घटना के सामने आने के साथ ही लोगों के होश उड़े पड़े है। यहां एक 20 वर्षीय युवती ने अपने ही परिचितों पर गैंगरेप का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि उसके दोस्त ने जन्मदिन मनाने के बहाने उसे फ्लैट पर बुलाया, जहां दो युवकों ने मिलकर उसका रेप किया।
जन्मदिन के बहाने बुलाया था
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पीड़िता हरिदेवपुर इलाके की रहने वाली है शुक्रवार को उसका जन्मदिन था। इसी मौके पर उसका परिचित चंदन मलिक उसे अपने दोस्त दीप के फ्लैट पर ले गया। वहां तीनों ने साथ में जन्मदिन का जश्न मनाया और खाना खाया। पीड़िता का आरोप है कि जब वह घर लौटने लगी तो दोनों युवकों ने उसे रोक लिया और दरवाजा बंद कर दिया। इसके बाद, दोनों ने मिलकर उसके साथ गैंगरेप किया।
कैसे तेसे पहुंची घर
खबरों की माने तो किसी तरह आरोपियों के चंगुल से निकलकर पीड़िता अपने घर पहुंची। वहां उसने परिजनों को पूरी घटना बताई। इसके बाद शनिवार को ही वह परिवार के साथ थाने पहुंची और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने गैंगरेप और अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है।
pc-hindustan
You may also like
महिला विश्व कप: भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच में बना छक्कों का रिकॉर्ड
बिहार चुनाव : वैशाली सीट का ऐतिहासिक और राजनीतिक महत्व, जातीय गणित अहम
जरनैल सिंह ढिल्लों: 1962 के एशियन गेम्स में डिफेंडर बना स्ट्राइकर, भारत को दिलाया गोल्ड मेडल
भारती सिंह के सिर चढ़ा खास गाने का खुमार, शेयर किया मजेदार वीडियो
ऑटो ड्राइवर ने पहले लड़की को अगवा किया` फिर बनाया हवस का शिकार प्राइवेट पार्ट में डाले ब्लेड और पत्थर