Next Story
Newszop

PM Modi हुए भावुक, कहा- कांग्रेस और राजद के मंच से उनकी मां को दी गई गालियां, देश की हर मां-बहन का किया अपमान

Send Push

इंटरनेट डेस्क। बिहार के दरभंगा में बीते दिनों कांग्रेस की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान पीएम मोदी की मां के लिए अपशब्द बोले गए थे। यह सब राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के लिए सजे मंच से हुआ था। अब उस अपमान पर पीएम मोदी का दर्द छलका है, पीएम मोदी ने भावुक होकर कहा कि कांग्रेस और राजद के मंच से उनकी मां को गालियां दी गईं। उन्होंने कहा कि यह उनकी मां का नहीं, बल्कि देश की हर मां-बहन और बेटियों का अपमान है।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो प्रधानमंत्री ने स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी बिहार की महिलाओं को किफायती ब्याज दरों पर धन तक आसान पहुंच प्रदान करने के लिए सहकारिता का डिजिटल तरीके से उद्घाटन किया। इसके बाद संबोधन के दौरान उन्होंने अपनी मां को दी गई गाली का जिक्र किया। मां का जिक्र करते हुए वह भावुक हो गए।

पीएम मोदी ने कहा, ‘मां ही तो हमारा संसार होती है, मां ही हमारा स्वाभिमान होती है, इस समृद्ध परंपरा वाले बिहार में कुछ दिनों पहले जो हुआ, उसकी मैंने कल्पना भी नहीं की थी। खुद बिहार वालों ने भी कल्पना नहीं की थी। बिहार में आरजेडी-कांग्रेस के मंच से मेरी मां को गालियां दी गईं।

pc- news nation

Loving Newspoint? Download the app now