इंटरनेट डेस्क। हमास और इजरायल के बीच जंग रूकने की जगह तेज हो गई है। गाजा पट्टी के सबसे बड़े शहर गाजा सिटी पर इजरायली सैन्य कार्रवाई जारी है। गुरुवार रात शहर पर इजरायली बमबारी में 16 लोग मारे गए और दर्जनों घायल हुए हैं, जबकि पूरे फलस्तीनी क्षेत्र में इजरायली हमलों में कुल 71 लोग मारे गए हैं।
खबरों की माने तो इजरायली सेना ने कहा है कि हमास और अन्य आतंकी संगठनों के पूरे ढांचे को खत्म करने के लिए गाजा पट्टी में अभियान जारी रहेगा। गाजा के दक्षिणी भाग में स्थित राहत वितरण केंद्र पर खाना लेने गए लोगों पर इजरायली फायरिंग में चार लोग मारे गए हैं और 27 घायल हुए हैं।
मीडिया रिपोटर्स के अनुसार गाजा में अक्टूबर 2023 से जारी इजरायली कार्रवाई में अभी तक 62 हजार से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। मारे गए लोगों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं। जबकि खाद्य पदार्थों की आपूर्ति पर रोक लगाए जाने से गाजा में 317 लोगों की भूखजनित बीमारियों से मौत हुई है।
pc- jagran
You may also like
पेरिस समझौते के तहत भारत और जापान के बीच जेसीएम पर बनी सहमति, एमओसी पर किए हस्ताक्षर
चमोली में भूस्खलन से पहले प्रशासन ने दिखाई तत्परता, कई परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया
महुआ मोइत्रा अपने बयान से हिंसा भड़काने की कर रही है कोशिश: प्रदीप भंडारी
जम्मू कश्मीर: चौथे तवी पुल की मरम्मत पर मुस्लिम समुदाय ने सेना का जताया आभार
कार्टून: पूंजी वाले और पैसे वाले