इंटरनेट डेस्क। पहलगाम आतंकी हमले और उसके बाद ऑपरेशन सिंदूर की कार्रवाई के बाद पाक के लिए जासूसी के आरोप में पकड़ी गई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा से जुड़ा एक और वीडियो सामने आने के साथ ही जांच एजेंसियों का उस पर शक और गहरा गया है। पहलगाम में आतंकी हमले के बाद जो युवक दिल्ली स्थित पाकिस्तान एंबेसी में केक लेकर पहुंचा था, उसी युवक के साथ ज्योति पाकिस्तान की एक पार्टी में मिलती दिख रही है। इसका वीडियो ज्योति ने अपने यूट्यूब चैनल पर पहलगाम हमले से एक माह पहले अपलोड किया था।

रोका था इस व्यक्ति को
मीडिया रिपोटर्स की माने तो जब इस व्यक्ति से दूतावास के बाहर खड़े मीडिया के लोगों ने केक के बारे में पूछा, लेकिन वह कुछ नहीं बोला। उससे पूछा गया कि केक क्यों लाए हो तो भी कोई जवाब नहीं दिया। कौन है और किसके लिए केक ले जा रहे हो, दूतावास के अंदर क्या कोई पार्टी चल रही है। इनमें से किसी सवाल का उस शख्स ने कोई जवाब नहीं दिया।

अपलोड किया था वीडियो
ज्योति ने इंडियन गर्ल इन लाहौर पाकिस्तान टाइटल नाम से वीडियो अपलोड की है, जिसमें वह यात्री डॉक्टर व्लॉगर के साथ दिख रही है। 35 मिनट की इस वीडियो के आखिर में पाकिस्तान एंबेसी में केक ले जाने वाला व्यक्ति ज्योति के पास आता है और फोटो खिंचवाता है। ज्योति तीन बार पाकिस्तान गई और वहां फिल्माए गए वीडियो में बिल्कुल भी नहीं लग रहा की एक भारतीय लड़की पाकिस्तान में है। ज्योति को पाकिस्तान में वीआईपी ट्रीटमेंट मिल रहा था।
PC- AMAR UJALA,moneycontrol.com
You may also like
डीडीसी डोडा ने जीएचएसएस चिल्ली-भल्लेसा में स्पेस, एसटीईएम लैब का किया उद्घाटन
खड़ी ट्रेलर में बस की टक्कर ,बस में सवार पांच व्यक्ति घायल
कृषि उत्पादन बढ़ाने और लागत कम करने में अनुसंधान की महत्वपूर्ण भूमिका : कृषि मंत्री
धू-धू कर जल उठा मुंगराबादशाहपुर थाना, कई गाड़ियां जलकर खाक
हिन्दी में विधिक जानकारी के लिए हुआ पुस्तक का प्रकाशन : मुख्य न्यायाधीश