इंटरनेट डेस्क। इजरायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध को समाप्त करवाने कीे कोशिशों के बीच अब इजरायल के हजारों नागरिकों ने गाजा युद्ध खत्म करने और हमास के कब्जे में कैद बंधकों को छुड़ाने के लिए नेतन्याहू सरकार के खिलाफ देशव्यापी प्रदर्शन किए। इस दौरान सड़कें जाम कर दी गईं और कारोबार ठप कर दिए गए।
जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू पर दबाव बनाने के लिए लोगों ने तुरंत हमास से समझौता करने की मांग की। पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछार की और लगभग 38 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया।
आंदोलनकारियों को डर है कि इजरायल के हमले तेज करने से बंधकों की जान को खतरा हो सकता है। उनको उम्मीद है कि हमास के कब्जे में कैद बंधक अब भी जिंदा हैं। इजरायल का मानना है कि हमास की कैद में 20 बंधक जीवित हैं। प्रदर्शन के दौरान आंदोलनकारियों के हाथ में बंधकों की तस्वीरें भी थीं।
pc- jagran
You may also like
वॉशिंग मशीन में कपड़े धोने से पहले नहीं देखीं जेबें। अंदर छुपीˈ चीज़ ने किया ज़ोरदार धमाका दहशत में घरवाले
जुकरबर्ग और इलॉन मस्क की सुरक्षा, अरबों की दौलत के साथ बढ़ते खतरे और सुरक्षा इंतज़ाम
छोटा सा है गांव मगर यहाँ बनती है कैन्सर की चमत्कारी दवाँ,ˈ रोज़ देश विदेश से आते हैं हज़ारों रोगी, इस उपयोगी जानकारी को शेयर कर लोगों का भला करे
एशिया कप के बाद बांग्लादेश के साथ सीमित ओवरों की सीरीज खेलेगा अफगानिस्तान
फिराेजाबाद : अज्ञात लोगों ने वृद्ध को मारी गोली