इंटरनेट डेस्क। सितंबर का महीना शुरू हो चुका हैं और आज पहली तारीख है। ऐसे में आपको भी अगर इस महीने में बैंक से जुड़ा कोई भी काम हैं तो फिर ये खबर आपके लिए काम की है। जी हां इस महीने में 15 दिन बैंक बंद रहने वाले है। ऐसे में आप जब भी बैंक से जुड़े किसी काम से लिए जा रहे हैं तो एक बार कैलेंडर अवश्य देख ले और फिर बैंक जाएं । तो देख ले आप भी बैंक हॉलिडे की लिस्ट।
जानें आपके शहर में कब-कब बंद रहेंगे बैंक:-
- 3 सितंबर - कर्मा पूजा होने की वजह से रांची और पटना में बैंक बंद रहेंगे
- 4 सितंबर - फर्स्ट ओणम होने के कारण त्रिवेंद्रम और कोच्चि में बैंकों की छुट्टी रहेगी
- 5 सितंबर - ईद-ए-मिलाद/मिलाद-उन-नबी/थिरुवोनम/मिलाद-ए-शरीफ है, इसलिए दिल्ली, मुंबई, लखनऊ समेत कई शहरों में बैंक बंद रहने वाले हैं
- 6 सितंबर - ईद-ए-मिलाद की वजह से जम्मू, श्रीनगर और गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे
- 7 सितंबर - पूरे देश के बैंकों का रविवार का अवकाश रहेगा
- 12 सितंबर - ईद-ए-मिलाद के बाद का शुक्रवार है जिसके कारण जम्मू और श्रीनगर के बैंकों की छुट्टी रहेगी
- 13 सितंबर - महीने का पहला शनिवार होने के कारण पूरे देश में बैंकों की अवकाश रहेगा
- 14 सितंबर - पूरे देश के बैंकों की रविवार की छुट्टी रहेगी
- 21 सितंबर - रविवार का अवकाश रहेगा
- 22 सितंबर - नवरात्र स्थापना के कारण जयपुर के बैंकों की छुट्टी रहेगी
- 23 सितंबर - महाराजा हरि सिंह जयंती होने की वजह से जम्मू में बैंक बंद रहेंगे
- 27 सितंबर - महीने का दूसरा शनिवार होने की वजह से देश के सभी बैंक बंद रहेंगे
- 28 सितंबर - रविवार का अवकाश
- 29 सितंबर - महा सप्तमी/दुर्गा पूजा है, इसलिए कोलकाता, गुवाहाटी और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे
-
30 सितंबर को महा अष्टमी/दुर्गा पूजा के कारण कोलकाता, त्रिपुरा और भुवनेश्वर समेत कई जगहों पर बैंकों की छुट्टी रहेगी
pc - upstox.com
You may also like
थाईलैंड से आए नौ सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने किया राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान में दौरा
साउथ अफ्रीका ने ICC Women's World Cup 2025 के लिए टीम की घोषणा की, संन्यास से लौटी पूर्व कप्तान को नहीं मिली जगह
एशिया कप 2025 से पहले क्रिकेट जगत में शोक, पूर्व दिग्गज जुली कैल्वर्ट का निधन
गौहर खान और ज़ैद दरबार ने दूसरे बच्चे का स्वागत किया
त्यौहारों से पहले रेलवे ने यात्रियों के लिए दी खुशखबरी, दीपावली से पहले शिर्डी और लोनावला का सफर हुआ और आसान