इंटरनेट डेस्क। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद प्रधानमंत्री मोदी पहली बार राजस्थान आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई को बीकानेर जिले के दौरे पर रहेंगे। मीडिया रिपोटर्स की माने तो पीएम यहा करणीमाता के दर्शन करेंगे, इसके साथ ही देशनोक रेलवे स्टेशन से देशभर के 103 पुनर्विकसित रेलवे स्टेशनों का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत इन स्टेशनों में राजस्थान के आठ बूंदी, माण्डलगढ़, देशनोक, गोगामेड़ी, गोविंदगढ़, मण्डावर-महुआ रोड, फतेहपुर शेखावाटी और राजगढ़ स्टेशन भी शामिल हैं। इसके बाद पीएम मोदी पलाना गांव में जनसभा को संबोधित करेंगे।
मोदी 20 राज्यों में स्थित स्टेशनों का उद्घाटन करेंगे, जिनमें उत्तर प्रदेश (19), गुजरात (18), महाराष्ट्र (15), तमिलनाडु (9), राजस्थान (8), मप्र (6), कर्नाटक और छग (5-5), पश्चिम बंगाल, झारखंड और तेलंगाना (3-3), बिहार और केरल (2-2) तथा असम, हरियाणा, पुड्डुचेरी, हिमाचल प्रदेश और आंध्र प्रदेश (1-1) स्टेशन शामिल हैं।
pc- thenewsminute.com
You may also like
कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में 'होमबाउंड' की धूम
इस हफ्ते के नए OTT रिलीज़: 'सिकंदर', 'ट्रुथ ऑर ट्रबल' और अन्य
पाकिस्तान के परमाणु हथियारों के इतिहास और मौजूदा स्थिति के बारे में जानिए
अनुराग कश्यप की फिल्म 'केनेडी' की रिलीज में देरी पर राहुल भट्ट की निराशा
19 मई को मातारानी की कृपा से चमकेगी इन राशियों की किस्मत,जरूर जानें