Joke 1:
बॉस (कर्मचारी से)- मुझे आंखे डोनेट
करनी हैं।
कर्मचारी- हॉस्पिटल चलते हैं।
डॉक्टर (कर्मचारी से)-आपके बॉस को
कुछ कहना हैं..?
कर्मचारी- हां! जिसे भी बॉस की आंखे
लगाओ,
बता देना कि ये 2 पैग पीने के बाद
खुलती हैं…।
Joke 2:
पप्पू को एक अनजान नम्बर से मैसेज
आया!!!
उसने अपने सब दोस्तों से वो मैसेज पेपर
पे लिखवाया।
दोस्त ये तू क्या कर रहा हैं।
पप्पू- सबकी लिखावट मैसेज की
लिखावट से मैच करने के लिये.!

Joke 3:
एक सिपाही ने मौके से थानेदार को
फ़ोन किया … जनाब, यहाँ एक औरत
ने अपने पति को गोली मार दी ।
थानेदार: क्यों ? सिपाही: क्योंकि
आदमी पोंछा मारे हुए फर्श पर चढ़
गया था।थानेदार: गिरफ्तार कर लिया
औरत को ? सिपाही: नहीं अभी पोंछा
नहीं सूखा है ।
Joke 4:
तीन सरदार दरवाजा लॉक होने के
कारण Car में फँस गए, पहला
एक काम करते हैं, इंजन के रास्ते
बाहर निकलते हैं, दूसरा – नहीं डिग्गी
के रास्ते ज्यादा सही है, तीसरा – जो
करना है जल्दी करो, बारिश होने
वाली है और Car में ऊपर छत भी
नहीं है…

Joke 5:
संता :- तुम ऑपरेशन कराए बिना ही
हॉस्पिटल से क्यों भाग गए ? बंता :
नर्स बार बार कह रही थी कि डरो
मत, हिम्मत रखो, कुछ नहीं होगा.. ये
तो बस एक छोटा सा ऑपरेशन है!
संता :- तो इसमें डरने वाली कौन सी
बात है ? सही तो कह रही थी नर्स !
बंता:- साले, वो मुझसे नहीं डॉक्टर
से कह रही थी !!!
You may also like
BNSS नोटिस पर भड़के ओवैसी, बोले - 'मैं ही अकेला मर्द हूं...दूसरी पार्टियों को क्यों नहीं भेजा'
जब गरीब बुढ़िया की मौत के बाद पढ़ी` गई वसीयत तो गांववालो ने पकड़ लिया माथा नहीं हो रहा कानों पर यकीन- 'आखिर ये कैसे हो गया?'
Hanuman Beniwal ने अब किसानों को लेकर सीएम भजनलाल से कर डाली है ये मांग, इसे बताया निंदनीय
Royal Enfield Hunter 350 और Triumph Speed 400 में कौन सी बाइक है सस्ती? मिनटों में दूर करें कन्फ्यूजन
तीन दिवसीय मप्र ट्रैवल मार्ट का शुभारंभ आज, केंद्रीय मंत्री शेखावत होंगे शामिल