इंटरनेट डेस्क। जैसलमेर बस हादसे में जलकर 21 लोगों की मौत हुई थी और कम से कम 15 लोग गंभीर रूप से झुलस गए थे। ऐसे में अब पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को जोधपुर में महात्मा गांधी अस्पताल में घायलों एवं उनके परिजनों से मुलाकात की। परिजनों से मिलने के पश्चात गहलोत ने बताया कि परिजन परेशान हैं कि उन्हें कोई बताने वाला नहीं है कि डीएनए टेस्ट कब पूरा हो जाएगा।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो अशोक गहलोत ने कहा कि इस बात से लोग बहुत आक्रोशित हैं, वो मांग कर रहे हैं कि जल्द से जल्द बॉडी दे, मालूम नहीं कौन सी बॉडी हमारी है, तो डीएनए टेस्ट से मालूम होगा वो टेस्ट जल्दी होना चाहिए ये उनकी मांग है।
जानकारी के अनुसार गहलोत ने बताया कि उन्होंने इस हादसे में मुआवजा जारी करने एवं परिजनों से परिवार का बेहतर संपर्क स्थापित करने के संबंध में फोन पर बात की। गहलोत ने जोधपुर प्रशासन के संबंधित अधिकारियों की भी सर्किट हाउस में बैठक ली। वहीं पीड़ितों को मुआवजे को लेकर गहलोत ने कहा अभी मुआवजे की घोषणा भी नहीं हुई है, पीएम रिलीफ फंड के दो लाख रुपए की घोषणा हुई है और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से अधिक से अधिक रिलीफ पैकेज देने की मांग की।
pc- abp news
You may also like
बिहार चुनाव: महागठबंधन में टिकट बंटवारे पर तारिक अनवर बोले-कुछ मामले लंबित, समाधान की कोशिश जारी
सिर्फ 1 मिनट तक अपनी जीभ को तालु से लगाये` ऐसा करने से जो चमत्कार होगा उसकी आपने कभी कल्पना नही की होगी जरूर पढ़े
Hyundai Exter फेसलिफ्ट जल्द होगी लॉन्च, मिलेगा नेक्स्ट-जेन इंफोटेनमेंट सिस्टम
काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव, जिनके दर्शन से हर संकट होता है दूर
झारखंड: धर्मांतरण की गतिविधियों पर रोक लगाने की मांग को लेकर आदिवासी संगठन ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन