इंटरनेट डेस्क। दिल्ली के एक नामी आश्रम में चल रहे गंदे खेल का अब खुलासा हो चुका है। आश्रम की हकीकत सामने आते ही हड़कंप मच गया, बताया जा रहा हैं कि वहां पढ़ने वाली 17 लड़कियों ने जैसे ही वहां हो रही गंदी हरकतों का राज पुलिस के सामने खोला तो सबसे पहले आश्रम चलाने वाला स्वामी चैतन्यानंद वहां से फरार हो गया। दरअसल वहां मैनेजमेंट कोर्स की पढ़ाई कर रही 17 छात्राओं ने संचालक चैतन्यानंद पर छेड़छाड़ के आरोप लगाए हैं।
बाबा की चैट आई सामने
मीडिया रिपोटर्स की माने तो बाबा की अश्लील चैट सामने आई है, जिसमें वह लड़कियों से कह रहा है कि मेरे कमरे में आ जाओ, तुमको मैं विदेश ले चलूंगा और तुमको कोई खर्च भी नहीं करना होगा, अगर मेरी बात नहीं मानी तो तुम्हे फेल कर दूंगा। खबरों की माने तो आरोपी बाबा चैतन्यानंद लड़कियों को वॉट्सऐप पर मैसेज करके बुलाता था, अगर लड़कियों नहीं आती थीं तो एग्जाम में उनके नंबर काटने और फेल करने की धमकी देता था।
3 वार्डन भी थी शामिल
खबरों की माने तो बाबा के साथ स्टाफ की 3 वॉर्डन भी आरोपी हैं, ये महिलाएं लड़कियों को धमकाती थीं और उनकी वॉट्सऐप चैट डिलीट करवाती थीं, पुलिस ने तीनों वॉर्डन महिलाओं के बयान भी दर्ज कर लिए है,. जब ये घटना हुई उस वक्त बाबा लंदन में था, बाबा की वॉल्वो कार किसी और के नाम से रजिस्टर्ड है, बाबा पर मठ के साथ भी धोखाधड़ी करने की बात भी सामने आई है।
pc- india today
You may also like
इंदौर स्वच्छता के साथ अन्य क्षेत्रों में भी तेजी से आगे बढ़े : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मप्रः मुख्यमंत्री ने इंदौर में गोबर से स्वदेशी दीये बनाये जाने के नवाचार की सराहना की
मप्रः मुख्यमंत्री ने मोबाइल से क्यूआर कोड स्कैन कर लांच किया इंदौर पुलिस का चेटबॉट
सिंधिया ने दशहरे पर किया पवित्र शमी के पौधे का पूजन, तलवार से स्पर्श करते ही पत्तियों को लूटने दौड़े लोग
क्राइम सीन क्लीनर की चुनौतीपूर्ण जिंदगी: एक अनकही कहानी