इंटरनेट डेस्क। युवा सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी का नाम आईपीएल 2025 के बाद से ही कॉफी चर्चा में है। उन्होंने एक बार फिर अपने नाम एक और बड़ी उपलब्धि दर्ज करवा ली है। भारतीय अंडर-19 टीम के इस युवा क्रिकेटर ने ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ दूसरे वनडे में 68 गेंदों पर 70 रन की पारी खेली।
इस पारी में उन्होंने 5 चौके और 6 छक्के जड़े। इसके साथ ही 14 साल के वैभव सूर्यवंशी यूथ वनडे में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं। वह अब तक 10 मैचों में 41 सिक्स लगा चुके हैं। इस मामले में उन्होंने पूर्व अंडर-19 कप्तान उन्मुक्त चंद का रिकॉर्ड ध्वस्त किया।
चंद ने 2011-12 के बीच 21 मैचों में 38 छक्के लगाए थे। वहीं भारतीय सीनियर टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 2018 से 2020 के बीच 27 मैचों में 30 छक्के लगाकर इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं। संजू सैमसन ने 2012-14, 20 मैचों में 22 और अंकुश बैंस ने 2013-14 में 20 मैचों में 19 छक्के लगाए थे।
pc- aaj tak
You may also like
हाईस्कूल फेल फर्जी लोको पायलट गिरफ्तार
बड़ौत में छात्र की हत्या, परिसर में पड़ा मिला शव
मोदी नगर में रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला: मौसा पर भांजी के साथ दुष्कर्म का प्रयास
ब्रह्मपुत्र घाट पर मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन शुरू
प्रेमिका संग रात का शो देखने गया` थिएटर, लड़की ने की ऐसी हरकत, फिल्म खत्म होते ही कर लिया ब्रेकअप