इंटरनेट डेस्क। आज सुबह बॉलीवुड के अभिनेता धर्मेंद्र की मौत अफवाह उड़ी, सोशल मीडिया से लेकर कई न्यूज चैनलों ने इस खबर को चला भी दिया, लेकिन लगभग एक घंटे के बाद उनकी बेटी ईशा देओन से सोशल मीडिया पर कहा की उनके पिता सही है और वो रिकवर कर रहे है।
धर्मेंद्र की हेल्थ अपडेट्स के बीच मार्शल आर्टिस्ट और एक्टर जैकी चैन के भी निधन की खबरों का दावा किया जा रहा है। एक्स और फेसबुक पर कई पोस्ट में दावा किया गया है कि वह अब इस दुनिया में नहीं रहे। वहीं, कुछ में तो ये भी दावा किया गया है कि उनकी पत्नी और बेटी ने इस बात की पुष्टि की है। लेकिन सब दावे झूठे हैं। 71 साल के अभिनेता जिंदा हैं और स्वस्थ हैं।
दअरसल, जैकी जैन की मौत की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई और इसकी वजह उनकी पुरानी चोट को बताया जाने लगा। लिखा था, 71 साल के जैकी चैन का दशकों पहले लगी चोट के कारण कुछ दिक्कत हुई और उससे जूझने के बाद उनका निधन हो गया। हॉलीवुड के दिग्गजों ने श्रद्धांजलि दी है और परिवार ने भी इसकी पुष्टि की है।
pc- amar ujala
You may also like

बैलगाड़ी का सफर अब नई पीढ़ी के लोगों के लिए बनी कहानी

“जानकी, मेरे जैसा धोखा किसी को मत देना…” मकान मालिक संग पत्नी के अफेयर पर टूटा पति, ज़हर खाकर दी जान!

खौफनाक खेल: 'यौन शोषण' और ब्लैकमेलिंग! 19 साल के लड़के की जिंदगी 38 साल की महिला ने कैसे निगली?

मित्र रामचेत मोची के निधन पर राहुल गाँधी ने दिया हर संभव मदद का भरोसा

तीन दिवसीय प्राचीन इटरा के हनुमान जी का मेला शुरू





