इंटरनेट डेस्क। पाकिस्तान की स्थिति हर जगह ही खराब है। क्रिकेट में भी उनकी हालात टाइट है। वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज में कैरेबियाई टीम ने आखिरकार वो कर दिखाया जिसके लिए एक समय पर वो जाने जाते थे। पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के तीसरे व निर्णायक वनडे मैच में कैरेबियाई टीम ने ऐसा प्रदर्शन किया जिसने पाकिस्तान क्रिकेट टीम को शर्मसार कर दिया।
वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को तीसरे और निर्णायक वनडे मुकाबले में 202 रनों के बड़े अंतर से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 294 रन बनाए थे। जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम 92 रनों पर सिमट गई। कप्तान मोहम्मद रिजवान समेत कुल 5 बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल पाए, बाबर आजम (9) एक बार फिर फ्लॉप हुए, जीत के हीरो रहे जायडेन सील्स ने कुल 6 विकेट लिए।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम 34 साल बाद वेस्टइंडीज से कोई वनडे सीरीज हारी है। सीरीज का पहला मैच पाकिस्तान ने जीता था, उसके बाद वेस्टइंडीज ने दूसरे मैच को जीतकर सीरीज बराबर की थी। तीसरे वनडे में पाकिस्तान फिर हार गया और सीरीज वेस्टइंडीज के नाम हो गई। बता दें कि कैरेबियाई टीम ने पाकिस्तान पर ओडीआई में सबसे बड़ी जीत दर्ज की है।
PC- espncricinfo.com
You may also like
आशिकी के चक्कर में 17 साल की लड़की गईˈ थी बहक मां ने सुनाई कहानी तो पसीज गया पुलिस का कठोर दिल
शनिदेव का नाम लेकर करें घोड़े की नाल केˈ टोटके गरीब बन जाएगा अमीर बीमार हो जाएगा ठीक
दुष्ट पति में पाएं जाते हैं ये लक्षण कहींˈ आपका भी पति तो नहीं करता है आपके साथ ये सब
नींद में गैर महिला के अश्लील सपने देख रहाˈ था पति बीवी को आया गुस्सा तो कर दिया काण्ड
न करें नजरअंदाज. लीवर को सड़ा देती है येˈ बीमारी आंखों में पीलापन समेत दिखते हैं ये लक्षण