इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के बाड़मेर से रिश्तों को झकझोर देने वाली एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। इस घटना के सामने आने के साथ ही लोगों के होश उड़ गए है। जी हां यह मामला तब शुरू हुआ जब शादी के महज तीन महीने बाद ही एक विवाहित महिला अपने प्रेमी संग घर से फरार हो गई। इसी घटना ने खून-खराबे और हिंसा को जन्म दिया। जानकारी के अनुसार सदर थाना क्षेत्र के हाथीतला टोल पर गुरुवार रात कुछ बदमाशों ने सनावड़ा निवासी भूराराम पर धारदार हथियार से हमला कर उसकी नाक काट दी। घटना इतनी खौफनाक थी कि आसपास दहशत फैल गई।
क्या हुआ था
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पुलिस जांच में सामने आया कि यह हमला सीधे-सीधे उस विवाद से जुड़ा है, जिसमें 10 अगस्त को भूराराम के रिश्तेदार रेंवताराम एक शादीशुदा महिला को भगा ले गया था। महिला के परिजनों का शक था कि भूराराम ने इस भागने की घटना में मदद की। इसी शक में महिला के भाई हनुमान समेत उसके रिश्तेदारों ने भूराराम को बेरहमी से पीटा और नाक काट दी। सूत्रों के मुताबिक, महिला की शादी चार महीने पहले ही हुई थी, लेकिन पति से अनबन के कारण वह प्रेमी से संपर्क में आई और सावन में पीहर आने के दौरान उसके साथ भाग गई।
पुलिस पहुंची मौके पर
मीडिया रिपोटर्स की माने तो घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल पहुंचाया। कोतवाली थाना इंचार्ज बलभद्र सिंह ने बताया कि आरोपियों की तलाश में कई टीमें गठित की गई हैं और जल्द ही सभी को गिरफ्तार किया जाएगा।
pc- indiaspend.com
You may also like
जब बस में सफर कर रहा था मुर्गा, कंडक्टर ने काट दिया 30 रुपए का टिकट, देखें फिर क्या हुआ
दुनिया का सबसे महंगा पर्स लेकर घूमती हैं नीता अंबानी, सांप की स्किन से होता है तैयार, जानें कीमत
मायके से भागी दो बच्चों की मां ने प्रेमी संग बसा ली थी नई दुनिया… मिली तो कही ये बात, पति का ठनक गया माथा
गोवा: मंत्री मॉविन गोडिन्हो ने मुख्य न्यायाधीश बी. आर. गवई का किया स्वागत
Ashok Gehlot ने अब भजनलाल सरकार पर लगा दिया है इस योजना को खत्म करने के प्रयास का आरोप, बोल दी ये बात