अगली ख़बर
Newszop

भाजपा सरकार आते ही प्रदेश में किसानों पर लाठीचार्ज जैसी घटनाएं सामने आने लगी हैं: Gehlot

Send Push

जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हनुमानगढ़ जिले में डीएपी लेने के लिए लाइन में लगे हुए किसानों पर लाठीचार्ज की कड़ी निंदा की है। अशोक गहलोत ने इस संबंध में सोशल मीडिया के माध्यम से प्रदेश की भाजपा सरकार पर भी निशाना साधा है।

पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने इस संबंध में एक्स के माध्यम से कहा कि भाजपा सरकार आते ही प्रदेश में किसानों पर लाठीचार्ज जैसी घटनाएं सामने आने लगी हैं। हनुमानगढ़ जिले में डीएपी लेने के लिए लाइन में लगे हुए किसानों पर लाठीचार्ज निंदनीय है।

तीन बार राजस्थान के सीएम रह चुके अशोक गहलोत ने कहा कि मुख्यमंत्री बार-बार दावा करते हैं कि डीएपी एवं यूरिया की आपूर्ति पर्याप्त है तो फिर आखिर ऐसी नौबत क्यों आई कि डबल इंजन सरकार होने के बावजूद पहले यूरिया और अब डीएपी के लिए किसानों की लम्बी-लम्बी लाइनें क्यों लग रही हैं? पहले से ही परेशान इन किसानों पर लाठीचार्ज क्यों किया जा रहा है?

PC:amarujala
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें