जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नए जीएसटी स्लैब को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है।केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में बुधवार को जीएसटी काउंसिल की 56वीं बैठक में देश के आम लोगों, छोटे कारोबारियों और किसानों को बड़ी राहत दी गई है।
इस संबंध में पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया के माध्यम से बड़ी बात कही है। उन्होंने इस संबंध में बीजेपी पर तंज करते हुए एक्स के माध्यम से कहा कि भाजपा की लोकसभा में 303 से 240 सीटें पहुंचने पर इनकम टैक्स भी कम हो गया एवं जीएसटी स्लैब भी घट गया।
63 सीटें कम होने में इतना लाभ है तो यदि भाजपा की लोकसभा में 150 सीटें कम हो जाएं तो जनता को मिलने वाला फायदा और भी अधिक बढ़ जाएगा। आपको बता दें कि जीएसटी काउंसिल की 56वीं बैठक में कई चीजों को टैक्स मुक्त कर दिया गया है। वहीं कई चीजों की जीएसटी को कम भी किया गया है।
PC:X
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
एक पैर खोया लेकिन` हिम्मत नहीं: दिव्यांग की मेहनत देख शर्म से पानी-पानी हो जाएंगे कामचोर लोग
Income Tax Return Last Date: आपने 2024-2025 का इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल किया या नहीं?, इस तारीख तक जमा न करने पर लगेगा जुर्माना
मजेदार जोक्स: सुनो जी, मैं मोटी तो नहीं लग रही?
'डूंगरी बांध किसी भी सूरत में बनने नहीं दिया जाएगा, सरकार को सीधी चुनौती दें' – नरेश मीणा
नेपाल में 'जेन-ज़ी' का दावा: प्रदर्शन हुए 'हाइजैक', सड़कों पर सेना कर रही है गश्त