खेल डेस्क। भारत और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज कल से शुरू होने जा रही है। सीरीज का पहला मैच पर्थ में खेला जाएगा, जो सुबह नौ बजे से शुरू होगा। इस सीरीज में दर्शकों को विराट कोहली और रोहित शर्मा की बल्लेबाजी का भी जलवा देखने को मिलेगा। सीरीज के पहले मैच में रोहित शर्मा और कप्तान शुभमन गिल द्वारा पारी का आगाज करने की पूरी संभावना है। इसी कारण यशस्वी जायसवाल को बाहर बैठना होगा।
यशस्वी जायसवाल ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में शतकीय पारी खेली थी। वहीं पूर्व कप्तान विराट कोहली का तीसरे नंबर पर आना भी लगभग तय है। नंबर चार के लिए श्रेयस अय्यर को मौका मिलने की संभवाना है। केएल राहुल बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज की जिम्मेदारी निभाएंगे।
नितीश कुमार रेड्डी को भी मिल सकता है मौका
वहीं ऑलराउंडर के तौर पर नितीश कुमार रेड्डी को प्लेइंग इलेवन में जगह दी जा सकती है। अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर का भी प्लेइंग इलेवन में स्थान लगभग तय है। मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह के साथ ही तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में प्रसिद्ध कृष्णा और हर्षित राणा में से किसी एक को पहले वनडे में खेलने का मौका मिल सकता है। हालांकि पिच और कंडीशन को देखते हुए प्लेइंग इलेवन का चयन किया जाएगा।
वनडे के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा या हर्षित राणा।
PC:espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
केला है दुनिया का सबसे बड़ा डॉक्टर केले के पास` हर बीमारी का इलाज जानिए विस्तार से
महिला के हुए जुड़वा बच्चे दोनों के पिता निकले अलग` अलग मर्द एक ही रात बनाए थे दोनों से संबंध
दामाद ने कर रखा था नाक में दम रोज करता` था ऐसी हरकत… तंग आकर सास ने कर दिया ऐसा कांड की भूले से नहीं भूल पा रहे इलाके के लोग
कुदरत का अद्भुत करिश्मा: 3 प्राइवेट पार्ट के साथ पैदा` हुआ बच्चा, जाने कब होता है ऐसा
महिलाओं के पायल पहनने के पीछे भी छुपा है गहरा` राज़ जिसे हर कोई नहीं जनता