इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की भजनलाल सरकार की ओर से आगामी 10 दिसंबर को जयपुर में प्रवासी राजस्थानी दिवस आयोजित किया जाएगा। इसके लिए प्रदेश सरकार की ओर से तैयारियां शुरू कर दी हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल ने हैदराबाद में आयोजित प्रवासी राजस्थानी सम्मेलन को संबोधित किया। उन्होंने सभी प्रवासी बंधुओं को प्रवासी राजस्थानी दिवस के लिए आमंत्रित किया।
इस बात की जानकारी सीएम भजनलाल ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी है। उन्होंने एक्स के माध्यम से बताया कि हैदराबाद में आयोजित प्रवासी राजस्थानी सम्मेलन को संबोधित कर उपस्थित सभी प्रवासी बंधुओं को ;राइजिंग राजस्थानके अंतर्गत आगामी 10 दिसंबर को जयपुर में आयोजित होने वाले प्रवासी राजस्थानी दिवस में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित किया।
राजस्थान के परिश्रमी प्रवासी भाई-बहनों ने प्रदेश के सर्वांगीण विकास में सदैव बढ़-चढ़कर योगदान दिया है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आने वाले समय में हमारे प्रवासी बंधु विकसित राजस्थान की संकल्पना को साकार करने में अहम भूमिका निभाएंगे।
PC: X
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
एशिया कप : सुपर ओवर में भारत ने श्रीलंका को हराया, पहली ही गेंद हासिल की जीत
Asia Cup 2025: रोमांचक सुपर ओवर मुकाबले में भारत ने श्रीलंका के खिलाफ जीत दर्ज की
गोरखपुर में NEET छात्र की हत्या के मुख्य आरोपी का एनकाउंटर
जया प्रदा ने जुबीन गर्ग के निधन पर क्या कहा? जानें इस दिलचस्प बातचीत के बारे में!
बरेली में जुमे की नमाज के बाद तनाव, मौलाना तौकीर रजा नजरबंद