इंटरनेट डेस्क। जम्मू-कश्मीर के पहलवान में 22 अप्रैल को हुए आतंक हमले के बाद से भारत-पाकिस्तान के बीच ज्यादा ही तनाव पैदा हो गया है। भारत अब तक पड़ोसी देश के खिलाफ कई कड़े कदम उठा चुका है। भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश की तीनों ही सेनाओं को खुल छूट दे दी है। इसी कारण अब पाकिस्तान को भारत की ओर से किसी भी समय हमला होने का डर सता रहा है।
इस वजह से पाकिस्तान अलर्ट मोड पर आ गया है। पाकिस्तान अब आतंकवादी हाफिज सईद को बचाने में जुट गया है। पाक सरकार और खुफिया एजेंसी आईएसआई ने आतंकवादी हाफिज सईद की सुरक्षा बढ़ा दी है। हालांकि, इस संबंध में आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं बोला गया है।
खबरों के अनुसार, पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाक को कोवर्ट ऑपरेशन का डर है। इसी को देखते हुए स्पेशल सर्विस ग्रुप के पूर्व कमांडोज को सईद की सुरक्षा में लगाया गया है। वहीं लाहौर स्थित मोहल्ला जोहार वाले घर समेत उसके घरों के पास सुरक्षा के लिए अतिरिक्त लोग लगा दिए गए हैं।
लश्कर-ए-तैयबा का फाउंडर सईद
आपको बता दें कि सईद लश्कर-ए-तैयबा का फाउंडर है। वह साल 2008 में हुए मुंबई बम धमाकों का मास्टरमाइंड है। भारत सरकार को इस आतंकवादी की तलाश है। सईद अमेरिका में वॉन्टेड है। आपको बता दें कि 22 अप्रैल को जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत हुई थी। आतंकवादियों ने इन लोगों को गोली मारी थी। इसके बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर भी तनाव की स्थिति पैदा हो गई है।
PC:ndtv
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
2 मई, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
भारत की बड़ी कार्रवाई, पाकिस्तान ने सीमा पर लगाई नाकेबंदी. युद्धक विमानों को उपग्रह संकेत प्राप्त करने से रोका गया
Honor Magic8 Pro Camera Specifications Leaked: Major Upgrades for Photography Enthusiasts
देश की सुरक्षा में सेंध! पठान खान ने पाकिस्तान में ली खुफिया ट्रेनिंग, सेना से जुड़ी खुफिया जानकारी ISI को भेजने का अंदेशा
VIDEO: 'हर-हर महादेव' के जयकारों के साथ खुले बाबा केदारनाथ के कपाट, उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़