इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में अभी लोगों को बारिश से राहत मिलती नजर नहीं आ रही है। प्रदेश में अभी भी झमाझम बारिश का दौर जारी है। गत 24 घंटों में राजधानी जयपुर के साथ ही प्रदेश के कई इलाकों में बारिश देखने को मिमली है।
एक नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण पश्चिमी और उत्तरी राजस्थान में इसका प्रभाव देखने को मिल रहा है। इसी कारण प्रदेश में 7 अक्टूबर तक मौसम में बदलाव और बारिश की स्थिति बनी रहेगी। मौसम विभाग की ओर से प्रदेश के जिलों के लिए ऑरेंज और बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं प्रदेश के 27 जिलों के लिए विभाग ने डबल अलर्ट भी जारी किया है।
अब राजधानी जयपुर के साथ ही सीकर, नागौर, अजमेर, भीलवाड़ा, बांसवाड़ा, बारां, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, प्रतापगढ़, राजसमंद, उदयपुर, सिरोही, टोंक, सवाई माधोपुर, जोधपुर, जालोर और पाली जिलों के लिए मौसम विभाग की ओर से ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं येलो अलर्ट सवाई माधोपुर, टोंक, बूंदी, बारां, कोटा, झालावाड़, झुंझुनूं, चूरू, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, जैसलमेर, बाड़मेर और बीकानेर के लिए जारी हुआ है।
5 और 6 अक्टूबर को भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग की ओर से इस दौरान लोगों से सतर्क रहने का आग्रह किया गया है। विभाग ने लोगों से मेघगर्जन के दौरान सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने, पेड़ों के नीचे न रुकने और बिजली के उपकरणों का उपयोग न की सलाह दी है। बारिश के कारण तापमान में गिरावट आने से लोगों को गर्मी से राहत मिली हुई है। अभी उन्हें ये राहत मिलती रहेगी। मौसम विशेषज्ञों की ओर से 5 और 6 अक्टूबर को भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
PC:livehindustan
You may also like
रोहत शर्मा से छीनी कप्तानी, शुभमन गिल वनडे के नए कप्तान, श्रेयस अय्यर उपकप्तान, ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान
Bihar Assembly Election: बिहार विधानसभा चुनाव तारीखों का अगले हफ्ते एलान संभव, जानिए पिछले दो चुनाव में किसे कितनी सीटें मिली थीं?
टेस्ला रोबोट सीख रहा Kung Fu, एलन मस्क ने शेयर किया हैरतअंगेज वीडियो
LIVE Match में हो गया गज़ब! Jomel Warrican ने हवा में बैट उड़ाकर Team India को दे दिया Wicket; देखें VIDEO
दीपिका चिखलिया का नया टीवी शो: क्या है 'बड़ी हवेली की छोटी ठकुराइन' में उनका रोल?