इंटरनेट डेस्क। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव की स्थिति अब विश्व के धरातल तक पहुंच रही है। जानकारी के अनुसार भारत के सबसे अच्छे मित्र देश रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने जब प्रधानमंत्री मोदी से फोन पर बात की तो पाकिस्तान को मिर्ची लग गई। पहले आपको यह बता देते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी से फोन पर बात के दौरान पुतिन ने कहा कि रूस आतंकवाद के खिलाफ हर लड़ाई में भारत का पूरा समर्थन करता है। पुतिन ने इसके साथ ही पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के साजिशकर्ताओं को न्याय के घेरे में उतारने का भी समर्थन किया। रूस के द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि पुतिन ने इस हमले की कड़े शब्दों में निंदा की और इसे बर्बर बताया।
भारत के दुश्मन होने लगे एकप्रधानमंत्री मोदी और पुतिन की बात के खबर मीडिया में आने के बाद एक बार फिर से चीन के राजदूत जियांग ने पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी से मुलाकात की। दोनों की मुलाकात के दौरान जो खबर सामने आई है उसके अनुसार चीन की ओर से कहा गया है कि दक्षिण एशिया में शांति और सुरक्षा स्थापित सुरक्षित करने के लिए चीन पाकिस्तान का हमेशा से समर्थन करता आया है और आगे भी करेगा। दोनों की मुलाकात की ये खबर पाकिस्तान की रेडियो चैनल में भी आई है।
पाकिस्तान ने भारत के निर्णयों को बताया गलतपाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत द्वारा उठाए गए कदमों पर कहा है कि यह दोनों देशों की शांति और स्थिरता के लिए खतरा है। बता दे की 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 26 निर्दोष लोगों की मौत हुई थी जिसके बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ा हुआ है।
PC : Livehindustan
You may also like
लातों के भूत होते हैं ये 5 लोग, प्यार की भाषा नहीं समझते. इनसे विनम्रता से पेश आना मूर्खता है 〥
14 दिसम्बर की सुबह, सूर्य की पहली किरण इन 5 राशियों के जीवन में भर देगी खुशियों का रंग
सोने की तरह सुनहरे होंगे अगले 5 दिन, इन राशियों पर मेहरबान रहेंगे मंगलदेव. आएगा खूब पैसा 〥
तुलसी को भूलकर भी घर के इस कोने में ना लागए वर्ना कंगाली नही छोड़ेगा पीछा 〥
बच्चों को बुरी नजर लगने पर मिलते हैं ये संकेत. इन 10 उपायों से ठीक करें उनकी बिगड़ी हालत 〥