इंटरनेट डेस्क। राजधानी जयपुर सहित राजस्थान के बहुत से जिलों में मौसम में बदलाव आया है। जयपुर में बुधवार शाम और रात को झमाझम बारिश हुई। वहीं बारां, चित्तौडग़ढ़, प्रतापगढ़, सिरोही, कोटा, जालोर और झालावाड़ सहित कई जिलों में अच्छी बारिश हुई। बारिश के कारण बांसवाड़ा के माही डैम के चार गेट खोले गए। बारिश के कारण लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिली है।
मौसम विभाग की ओर से आज प्रदेश के 28 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। प्रदेश में 23 अगस्त से राज्य में बारिश की गतिविधियों में इजाफा होगा। विभाग के मुताबिक, अगले 2-3 दिन दक्षिणी प्रदेश के उदयपुर, जोधपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ मध्यम से कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है।
वहीं कोटा, अजमेर, जयपुर, भरतपुर व बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की-मध्यम बारिश होने का अलर्ट मौसम विभाग की ओर से जारी किया गया है। अगस्त के आखिरी सप्ताह में बंगाल की खाड़ी में मानसूनी तंत्र बनने के कारण प्रदेश में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है।
सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाडमेर में 40.1 डिग्री सेल्सियस हुआ रिकॉर्ड
मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाडमेर में 40.1 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सिरोही में 21.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। वहीं राजधाीनी जयपुर में 34.4 डिग्री, सीकर में 34.0 डिग्री, कोटा में 32.8 डिग्री, चित्तौडग़ढ़ में 34.8 डिग्री, जैसलमेर में 39.8 डिग्री, जोधपुर में 37.6 डिग्री, बीकानेर में 39,1 डिग्री, चूरू में 37.3 डिग्री, श्री गंगानगर में 37.3 डिग्री, नागौर में 35.9 डिग्री, डूंगरपुर में 32.3 में डिग्री और जालौर में 36.3 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान मौसम विभाग की ओर से रिकॉर्ड किया गया है।
PC:rajasthan.ndtv
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
राजस्थान के 28 जिलों में बारिश का अलर्ट
बिहार के पहले सिक्स लेन औंटा-सिमरिया ब्रिज का प्रधानमंत्री 22 अगस्त को करेंगे उद्धाटन
रात को सोने से पहले खा लें लहसुन की 1 कलीˈ सुबह होगा ऐसा कमाल कि नहीं होगा यकीन
सीएम रेखा गुप्ता पर हमले के आरोपी का चौंकाने वाला खुलासा – 'काल भैरव सपने में आए और आदेश दिया'
मऊ में थाना दास अमीला टर्न पर फ्लाईओवर निर्माण शुरू, ट्रैफिक की समस्या होगी कम