इंटरनेट डेस्क। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से दुष्कर्म का चौंकाने वाला मामला प्रकाश में आया है। यहां पर जहांगीरपुरी स्थित डांस एकेडमी में टीचर द्वारा 12वीं की छात्रा के साथ रेप करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने शिकायत पर दुष्कर्म एवं पॉक्सो की धारा में केस दर्ज कर आरोपी डांस टीचर अमन को गिरफ्तार कर लिया है।
खबरों के अनुसार, 17 साल की पीड़िता परिवार के साथ भलस्वा डेरी इलाके में रहती है। वह मॉडल टाउन स्थित प्राइवेट स्कूल में 12वीं क्लास की छात्रा को डांस में रुचि है। इसके बाद उसने जहांगीरपुरी के ब्लॉक में डांस एकेडमी दाखिला लिया। डांस टीचर अमन ने ट्रेनिंग देनी शुरू की।
टीचर अमन ने फरवरी में एक दिन उसे डांस ट्रेनिंग के लिए एकेडमी में बुलाया। पीड़िता एकेडमी गई तो यहां पर कोई नहीं था। इस दौरान टीचर ने पीड़िता से दुष्कर्म किया। इस वारदात को अंजाम देने के बाद किसी को कुछ भी बताने पर उसका कॅरियर बर्बाद करने की धमकी दी। इसके बाद टीचर ने तीन बार और दुष्कर्म किया। इसकी जानकारी मिलने पर पीड़िता के पिता ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई।
PC:aajtak
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
हमें एकजुट होकर बेहतर शिक्षा के लिए हर छात्र को स्कूल पहुंचाना है : सीएम योगी
ईएसआईसी स्कीम में जुलाई में 20.36 लाख नए कर्मचारी हुए शामिल, 25 वर्ष तक की आयु वर्ग की भागीदारी 48 प्रतिशत से अधिक
नालंदा में 'मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना' के तहत 24 हजार महिलाओं को मिली 10 हजार रुपए की सहायता राशि
शरद मल्होत्रा ने 'ये है सनक' के लिए की खास तैयारी, पुलिस अधिकारी पर आधारित फिल्मों से ली प्रेरणा
छत्तीसगढ़ में ईडी की बड़ी कार्रवाई, राजधानी समेत कई जिलों में कारोबारियों के ठिकाने पर छापेमारी