इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक बार फिर से दुष्कर्म का चौंकाने वाला मामला प्रकाश में आया है। यहां पर दोस्ती कर एक युवती से रेप का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में श्याम नगर थाने में पीडि़त युवती ने मामला दर्ज करवाया है। पुलिस को युवती ने बताया कि धोखे से दोस्त ने होटल में उसे मिलने बुलाया। यहां पर कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।
खबरों के अनुसार, पुलिस ने बताया कि मानसरोवर निवासी 25 साल की युवती की कुछ समय पहले आरोपी से मुलाकात हुई थी। बातचीत के दौरान दोनों के बीच दोस्ती हो गई। 8 अगस्त को आरोपी ने युवती को मिलने के लिए बुलाया।
आरोपी नेश्याम नगर इलाके में स्थित होटल में युवती पर मिलने दबाव बनाया। युवती के आने के बाद आरोपी ने उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। इसके बाद उसने बेहोशी की हालत में युवती के साथ रेप किया। होश आने पर युवती ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसको धमकाया। श्याम नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है।
PC:bhaskar
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
मप्र के इंदौर को राष्ट्रीय स्तर पर एक और उपलब्धि, 'मुस्कान' संकुल संगठन स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली में होगा सम्मानित
ग्राम विकास अधिकारी और चपरासी 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार
राजस्थान में डिजिटल जनगणना की तैयारियां शुरू, पहली बार सेल्फ सेंसस पोर्टल लॉन्च होगा
24 घंटे बाद बरामद किया गया लापता प्रवासी मज़दूर का शव
मालपुरा सांप्रदायिक दंगे के दौरान दोहरे हत्याकांड के 13 आरोपी बरी