खेल डेस्क। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व स्पिनर इमरान ताहिर ने 46 साल की उम्र में अपने नाम विश्व रिकॉर्ड दर्ज करवाया है। ताहिर ने कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) 2025 में गुयाना अमेजन वॉरियर्स की कप्तानी करते हुए टूर्नामेंट के नौवें मैच में एंटीगुआ एंड बारबुडा फाल्कन्स के खिलाफ कातिलाना गेंदबाजी कर विश्व रिकॉर्ड बनाया है।
मैच ताहिर के घातक गेंदबाजी के दम पर गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने 82 रनों से जीत हासिल की। गुयाना ने पहले खेलते हुए 211 रन बनाए। जवाब में एंटीगुआ एंड बारबुडा फाल्कन्स केवल 128 रन ही बना सकी।
ताहिर ने मैच में चार ओवर के स्पेल में 21 रन देकर पांच विकेट अपने नाम किए। इस प्रदर्शन से उन्होंने एक विश्व रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर डाला है। वह अब टी20 क्रिकेट में पांच विकेट लेने वाले सबसे उम्रदराज कप्तान बन गए हैं। उन्होंने 46 साल और 148 दिन की उम्र में ये बड़ी उपलब्धि अपने नाम की। उन्होंने इस मामले में मलावी के कप्तान मोअज्जम अली बेग का रिकॉर्ड ध्वस्त किया। मोअज्जम ने सितंबर 2024 में कैमरून के खिलाफ 1.5 ओवर में चार रन खर्च करने के बाद पांच विकेट झटके थे। मोअज्जम की उम्र फिलहाल 40 साल है।
इन दिग्गज गेंदबाजी की बराबरी की
ताहिर ने सबसे ज्यादा पांच विकेट लेने के मामले में भारत के अनुभवी पेसर भुवनेश्वर कुमार की बराबरी कर ली है। उन्होंने टी20 कॅरियर में पांचवीं बार पांच विकेट झटके हैं। ताहिर, भुवी के अलावा श्रीलंका के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा, बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन और पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने भी पांच-पांच फाइफर हासिल कर चुके हैं। टी20 में सबसे ज्यादा फाइफर का विश्व रिकॉर्ड नामीबिया के ऑलराउंडर डेविड विसे के नाम दर्ज है।
PC:espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
AUS vs SA 3rd ODI: ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका, यहां देखिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
रामदयाल मुंडा ने झारखंड की संस्कृति को विश्व पटल पर दिलाई पहचान : कमलेश
कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में मनाया गया दिवंगत राम दयाल मुंडा की जयंती दिवस
'काव्य कथा' में सुप्रसिद्ध नृत्यांगना पद्मश्री गीता चंद्रन बांधेंगीं समां
देशभर में 670 रक्तदान शिविर आयोजित, 50 हजार यूनिट रक्त एकत्रित