इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की राजधानी जयपुर से एक बार फिर से मानवता को शर्मसार करने का मामला प्रकाश में आया है। यहां पर अब एक होटल में विवाहिता से रेप का चौंकाने वाले मामले का खुलासा हुआ है। इस संबंध में भांकरोटा निवासी 35 साल की विवाहिता ने मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस ने इस संबंध में बताया कि भांकरोटा निवासी विवाहिता की कुछ समय पहले आरोपी युवक से मुलाकात हुई थी। बातचीत के दौरान आरोपी ने महिला को अपने जाल में फांस लिया। इस दौरान युवक ने महिला को होटल में जॉब्सदिलाने का झांसा देकर मिलने का दबाव बनाया।
होटल में जॉब दिलाने के बहाने महिला को मिलने बुलाया
आरोपी ने 21 सितम्बर को होटल में जॉब दिलाने के बहाने महिला को मिलने बुलाया। आरोपी ने बगरू इलाके में स्थित होटल में नौकरी दिलाने के बहाने बुलाकर विवाहिता के साथ जबरदस्ती की। इसका महिला ने विरोध किया तो आरोपी ने गाली-गलौच कर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद आरोपी ने विवाहिता को अपनी हवस का शिकार बनाया।
जान से मारने की धमकी दी
दुष्कर्म की वारदात का अंजाम देने के बाद आरोपी ने इस बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। घर पहुंची पीड़ित विवाहिता ने इस संबंध में परिजनों को जानकारी दी। इसके बाद पीड़िता ने बगरू थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने रेप और एससी/एसटी एक्ट में मामला दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है। पुलिस की ओर से जल्द ही मामले में खुलासा किया जा सकता है।
PC:livedainik
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
मरती मां को छोड़ पिता बना` रहे थे संबंध बेटे ने देखा तो लेनी चाही बाप की जान लेकिन फिर..
कब और कैसे हुई श्रीकृष्ण की` मृत्यु? जानिए वो रहस्य जिसे बहुत कम लोग जानते हैं….
बुढ़ापा रहेगा दूर कोसों दूर चेहरे` पर चमक और शरीर में ताकत के लिए रात में करें इसका सेवन
सिर्फ 22 इंच की ये खास` नस्ल की दो गायें बनीं इंटरनेट सेंसेशन देखने के लिए उमड़ पड़ा गांव से शहर तक का मेला
सगाई के बाद रात को ही` दुल्हन से मिलने पहुंच गया मंगेतर हुई ऐसी भूल… पड़ गए लेने के देने