खेल डेस्क। आईसीसी महिला वनडे विश्व कप में आज भारतीय टीम का सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा। विशाखापट्टनम के डॉ. वायएस राजशेखर स्टेडियम में खेला जाने वाला ये मैच दोपहर 3 बजे शुरू होगा। भारतीय टीम इस मैच को जीतकर अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच सकती है। वह पाकिस्तान और श्रीलंका को हराकर अभी अंक तालिका में तीसरे नंबर पर है।
भारतीय टीम का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रिकॉर्ड शानदार रहा है। दोनों टीमों के बीच खेले गए 33 वनडे मैचों में से 20 में भाारत और 12 में साउथ अफ्रीका को जीत मिली। एक मैच का परिणाम नहीं निकला था। वहीं वनडे वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच खेले गए 5 में से टीम इंडिया ने 3 मैच जीते हैं। वहीं 2 में हार का सामना करना पड़ा है।
इस विश्वकप में ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा का शानदार प्रदर्शन रहा है। वह 2 ही मुकाबलों में 6 विकेट अपने नाम कर चुकी हैं। वहीं क्रांति गौड़ और स्नेह राणा ने 4-4 विकेट हासिल किए हैं। हरलीन देओल ने भारत की ओर से सर्वाधिक 94 रन बनाए हैं।
PC:espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
मप्रः मंत्री टेटवाल ने कौशल प्रतिभा प्रोत्साहन समारोह में राष्ट्रीय पुरस्कार विजेताओं किया सम्मान
11 से 15 अक्टूबर तक यार्ड रिमाडलिंग एवं नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण प्रभावित होगी मुरादाबाद रेल मंडल की चार ट्रेनें
अभिनव वर्मा की माँ की चिकित्सा त्रासदी: एक दर्दनाक कहानी
याददाश्त बढ़ाने के लिए 7 प्रभावी तकनीकें
शुभमन गिल का बड़ा बयान, दो दिग्गजों के अनुभव से ही टीम इंडिया बनेगी और मजबूत