जयपुर। कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा के बाद अब सीएम भजनलाल ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का दौरा किया है। हाल के दिनों में सीएम भजनलाल कई बार दिल्ली जा चुके हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के दिल्ली दौरे को लेकर एक बार फिर से मंत्रिमंडल में बदलाव की अटकलें तेज हो गई हैं। दिल्ली में सीएम भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सहित कई केन्द्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर प्रदेश की विकास परियोजनाओं के संबंध में चर्चा की।
सीएम भजनलाल ने लोकसभा अध्यक्ष से संसद भवन स्थित उनके कार्यालय में भेंट कर प्रदेश में विकासोन्मुखी कार्यों, जन-कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन सहित विभिन्न जनहित से जुड़े विषयों पर सार्थक चर्चा की। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित केन्द्रीय मंत्रिमंडल द्वारा कोटा-बूंदी ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट को स्वीकृति मिलने पर बिरला को बधाई भी दी।
इन केन्द्रीय मंत्रियों से की मुलाकात
सीएम भजनलाल ने केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान और केन्द्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जयंत चौधरी से भेंट की। इस दौरान उन्होंने जयपुर में लैंग्वेज लैब स्थापित करने के विषय पर विस्तृत चर्चा की। सीएम भजनलाल ने केन्द्रीय श्रम एवं रोजगार तथा युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया, केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल, केन्द्रीय संसदीय कार्य एवं अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू, केन्द्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण तथा नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रल्हाद जोशी, केन्द्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और विधि एवं न्याय मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी तथा पृथ्वी विज्ञान राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा कार्मिक एवं लोक शिकायत राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह से भी मुलाकात की।
PC:dipr.rajasthan
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
Jokes: संता ने तेज गाड़ी चलाकर 25 लोगों को उड़ा दिया, जज- तुमने 25 लोगों को उड़ा दिया, तुम्हें अपनी सफाई में क्या कहना है?
Health Tips- फल जिसके खाने से मिलती हैं खुशी, ऐसे इसका सेवन
इन शहरों में मुंह के बल गिरे प्रोपर्टी के रेट सस्ताˈ घर खरीदने का शानदार मौका
Health Tips- इन लोगो को भूलकर भी नहीं खाना चाहिए लहसुन, स्वास्थ्य हो सकता हैं खराब
World Cup 2025: वर्ल्ड कप के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान, शेफाली वर्मा नहीं बना सकी जगह