खेल डेस्क। ध्रुव जुरेल (125), रवीन्द्र जडेजा (नाबाद 104) और केएल राहुल (100) की शतकीय पारियों के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में पारी से जीत की तैयारी कर ली है। वेस्टइंडीज की पहली पारी के 162 रन के जवाब में भारत ने अपनी पहली पारी पांच विकेट पर 448 रन बनाकर घोषित की।
जवाब में मेहमान टीम ने तीसरे दिन लंच पांच विकेट गंवाकर केवल 65 रन ही सकी है। भारत से वह अभी भी 220 रन पीछे है। इससे पहले केएल राहुल ने अपनी शतकीय पारी के बाद एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज करवाया। राहुल 100 रन बनाकर आउट हुए। इससे वह टेस्ट इतिहास में एक ही कैलेंडर वर्ष में दो बार 100 रन पर आउट होने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
वह लगातार दूसरी बार टेस्ट में 100 रन पर आउट हुए। इससे पहले जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में भी वह 100 रन पर आउट हुए थे। इससे पहले 1877 में पहला टेस्ट मैच खेले जाने के बाद से कोई भी खिलाड़ी एक ही कैलेंडर वर्ष में दो बार 100 रन पर पवेलियन नहीं लौटा था।
PC:espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
वाराणसी: रिकार्डतोड़ बारिश से जलभराव, निकासी के लिए दो दर्जन से अधिक जगहों पर लगा पंप
युवा ही राष्ट्र की वास्तविक ऊर्जा :साकेत मिश्रा
न्यायलय के आदेश पर तत्कालीन थानाध्यक्ष समेत 12 के खिलाफ हत्या की साजिश का मुकदमा दर्ज
अन्तर्राजीज्य गैंग के छह शातिर बदमाश गिरफ्तार, एक करोड़ से अधिक कैश और असलहा बरामद
सुगम पुस्तकालय के निरीक्षण में दिव्यांग बच्चों की उपस्थिति कम होने पर सीडीओ खफा