इंटरनेट डेस्क। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सार्वजनिक निर्माण विभाग की समीक्षा बैठक ली। इस बैठक के बाद उन्होंने सड़क और अन्य ढांचागत परियोजनाओं में लापरवाही या देरी को लेकर सख्त हिदायत दी। मीडिया रिपोटर्स की माने तो उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जहां भी ठेकेदार काम में अकारण देरी करें या घटिया सामग्री का इस्तेमाल करें, वहां उनसे वसूली की जाए और कार्रवाई भी की जाए।
अधिकारियों को दिए निर्देश
मीडिया रिपोटर्स की माने तो मुख्यमंत्री ने कहा कि सड़क, बायपास, आरओबी (रेलवे ओवर ब्रिज) और आरयूबी (रेलवे अंडर ब्रिज) जैसी परियोजनाओं का सीधा संबंध आम जनता से है। इसलिए इन कामों की गुणवत्ता में किसी तरह की कमी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को चेताया कि यदि काम में गड़बड़ी पाई गई तो केवल ठेकेदार ही नहीं, बल्कि संबंधित अधिकारी पर भी जिम्मेदारी तय होगी।
समय पर पूरे हों प्रोजेक्ट
खबरों की माने तो मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि सरकार ने वित्त वर्ष 2025-26 में बड़ी संख्या में सड़क और बुनियादी ढांचे से जुड़ी योजनाओं की घोषणा की है। इन योजनाओं को समय पर पूरा करना विभाग की प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि कोई भी प्रोजेक्ट लटकने नहीं पाए।
pc-republicbharat.com
You may also like
चिप निर्यात पर नए अमेरिकी नियम, सैमसंग और SK हाइनिक्स के लिए चीन में संकट
बलरामपुर : नाबालिग बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म, कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा
जांजगीर : सांसद खेल महोत्सव के दूसरे दिन हॉकी -बालीबाल और फुटबाल सहित विभिन्न खेलों का आयोजन
मनरेगा से डबरी निर्माण से बदली संतोष की किस्मत
रेशम उत्पादन में छत्तीसगढ़ को पहले पायदान पर लाना हैः उपमुख्यमंत्री अरुण साव