इंटरनेट डेस्क। चार धाम यात्रा को लेकर देश में जबरदस्त उत्साह देखने को मिलता है। इस बार यात्रा की शुरुआत 4 मई से होने जा रही है। ऐसा इसलिए है क्योंकि केदारनाथ धाम के कपाट 4 में को सुबह 6:00 सेदर्शन के लिए खोले जा रहे हैं। यहां बता दें की मंदिर के कपाट खोलने के पहले से हीभारी भरकम भीड़ यहां देखने को मिल रही है। यात्रा को सफल बनाने के लिए उत्तराखंड प्रशासन के साथ केंद्र सरकार भी अलर्ट मोड में है। यात्रा करने आने वाले दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्थाएं की जा रही है और उनकी इस यात्रा के सफल बनाने के लिए सरकार तत्पर है।
विशाल सिंहद्वारा की सजावट आकर्षककेदारनाथ धाम के मुख्य द्वार खुलने के पहले दर्शनार्थियों का वहां आने का सिलसिला शुरू हो गया है। मंदिर प्रशासन की ओर बद्रीनाथ मंदिर और विशाल सिंहद्वार को 25 क्विंटल फूलों से सजाया गया है। अभी जो जानकारी मिल रही है उसके अनुसार उत्तर प्रदेश, दिल्ली एनसीआर, गुजरात, राजस्थान और महाराष्ट्र से आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या काफी ज्यादा है। हालांकि चार धाम यात्रा को लेकर पूरे देश के लोगों में उत्साह देखा जाता है और माना जा रहा है कि आने वाले समय में दर्शनार्थियों की संख्या तेजी से बढ़ेगी।
धाम के कपाट खोलने की यह है प्रक्रियाबद्रीनाथ धाम के कपाट खोलने की तैयारी पूरी हो चुकी है और सुबह 4:00 बजे मंदिर समिति के अधिकारियों के साथ कर्मचारी मंदिर परिक्रमा में उपस्थित रहेंगे। सुबह 4:30 बजे कुबेर जी के दक्षिण द्वार से मंदिर परिक्रमा में प्रवेश करेंगे इसके बाद 5:00 बजे विशिष्ट अतिथि, धर्म अधिकारी, वेदपाठी और अन्य मंदिर परिक्रमा में पहुंचेंगे। इसके बाद सुबह 5:30 से द्वारा पूजन शुरू होगा और 6:00 बजे दर्शनार्थियों के लिए मंदिर के पट खोल दिए जाएंगे।
PC : Aaj Tak
You may also like
आईपीएल 2025 : प्लेऑफ की उम्मीद को जिंदा रखने के लिए केकेआर का आरआर के खिलाफ 'करो या मरो' का मैच
जमशेदपुर में मेडिकल कॉलेज का जर्जर छज्जा गिरने से तीन की मौत, प्रबंधन और सरकार पर उठे सवाल
बेटियों के लिए वरदान साबित हुई PNB की ये स्कीम. घर बैठे मिलेगा 15 लाख, जानिए इसकी पूरी डिटेल 〥
भगवान गणेश हराने वाले हैं इन राशियों सभी दुख दर्द, हाथो हाथ मिलेगी सभी संकटो और कष्टों से मुक्तिभगवान गणेश हराने वाले हैं इन राशियों सभी दुख दर्द, हाथो हाथ मिलेगी सभी संकटो और कष्टों से मुक्ति
हरियाणा प्रदेश के पूर्व सीएम के भाई का निधन, हार्ट अटैक से हुई मौत