इंटरनेट डेस्क। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में कितना भी उतार या चढ़ाव आया हो, लेकिन देश में लम्बे समय से पेट्रोल-डीजल उपभोक्ताओं को बड़ी राहत नहीं मिली है। गुरुवार के लिए सरकारी तेल कंपनियों ने दोनों ही ईंधनों की कीमतों में जारी कर दिया है। राजस्थान में पेट्रोल की औसत की कीमत में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं हुआ है। आज भी यहां पर औसत कीमत 105.51 रुपए प्रति लीटर ही है। हालांकि डीजल थोड़ा सस्ता हुआ है। आज राजस्थान में डीजल औसत कीमत 91.00 रुपए प्रति लीटर है। बुधवार को इसकी कीमत 90.97 रुपए प्रति लीटर थी।
वहीं देश के प्रमुख शहरों में भी दोनों ही ईंधनों की कीमतों में आज कोई खास बदलाव नहीं हुआ है। सरकारी तेल कंपनियों ने गुरुवार को दिल्ली में पेट्रोल की 94.72 और डीजल 87.62 रुपए प्रति लीटर की कीमत ही तय की है। मुंबई में पेट्रोल 103.44, डीजल 89.97, कोलकाता में पेट्रोल 103.94, डीजल 90.76, डीजल 87.76 तय की गई है। वहीं चेन्नई में पेट्रोल 100.85 तथा डीजल 92.44 रुपए और और नोएडा में पेट्रोल 94.87, डीजल 88.01 रुपए प्रति लीटर की कीमत पर बिक रहा है।
उपभोक्ताओं को लम्बे समय से है ये इंतजार
आपको बता दें कि पेट्रोल-डीजल उपभोक्ताओं को लम्बे समय से दोनों ईंधनों के सस्ता होने का इंतजार कर रहे हैं। उन्हें राहत नहीं मिल रही है। देश में आखिरी बार मार्च 2024 को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव किया था। इस दौरान दोनों ईंधनों की कीमतों को 2-2 रुपए प्रति लीटर की दर से संशोधित किया गया था।
PC:zeebiz
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
'वक्फ संशोधन अधिनियम मामले में नहीं होता पालन तो कोर्ट देखेगा', 20 मई को शीर्ष अदालत में अगली सुनवाई
'कर्नल सोफिया कुरैशी को सलाम', क्रिकेटर शिखर धवन का पोस्ट
नसों को बनाएं मजबूत: इन पोषक तत्वों और आहार से रखें नर्वस सिस्टम स्वस्थ!
Rajasthan: सीएम Bhajanlal Sharma को मिली जान से मारने की धमकी, ई-मेल में लिख दी है ये बात
लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे युवक-युवती पर टांगी से हमला, युवक की मौत