उत्तर प्रदेश के कानपुर में पति-पत्नी के बीच मामूली झगड़ा कुछ ऐसा बढ़ा कि पत्नी घर छोड़कर चली गई और पूरे 34 दिन बाद जाकर स्टेशन पर मिली। यह अनोखा मामला कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन से सामने आया, जहां जीआरपी ने संदिग्ध हालत में खड़ी महिला को रोका और पूछताछ के बाद उसकी पहचान की।
क्या था मामला?बिहार के सारण जिले की रहने वाली महिला का अपने पति से 4 अप्रैल को सब्जी में नमक ज्यादा डालने को लेकर झगड़ा हुआ। बात इतनी बढ़ी कि महिला नाराज होकर घर से निकल गई। गुमशुदगी दर्ज होने पर पुलिस ने महिला की तलाश शुरू की।
कहां थी महिला इतने दिन?महिला ने पुलिस को बताया कि वह कानपुर में एक परिचित के घर रह रही थी। पति की प्रताड़ना और मानसिक दबाव से तंग आकर उसने घर छोड़ा। अब वह आत्मनिर्भर बनने के लिए दिल्ली जाना चाहती थी, लेकिन स्टेशन पर संदिग्ध हालात में जीआरपी को दिख गई।
स्टेशन पर ऐसे हुई पहचानचेकिंग के दौरान महिला की तस्वीर गुमशुदगी वाले रिकॉर्ड से मिलती-जुलती पाई गई। इसके बाद उसकी पहचान कंफर्म होने पर जीआरपी प्रभारी ओएन सिंह ने महिला के पति को सूचना दी।
पति को सौंपी गई महिलापति बहन और अन्य रिश्तेदारों के साथ गुरुवार सुबह कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुंचा, जहां पुलिस ने महिला को परिवार के हवाले कर दिया। महिला की सकुशल वापसी पर पुलिस ने राहत की सांस ली।
You may also like
India Pakistan War: आतंक की नर्सरी चलाने वाले पाकिस्तान को IMF से मिली आर्थिक मदद, भारत ने वोटिंग से किया परहेज
शहद और लहसुन का यह मिश्रण इन सात रोगों से बचाएं ˠ
India Pakistan War: पाकिस्तान ने 26 जगहों पर किया हमला, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब, 32 एयरपोर्ट बंद
job news 2025: इस जॉब के लिए मिलने वाली सैलेरी जानकर रह जाएंगे हैरान, कर दें आज ही आवेदन
कछुए की मूर्ति लगाने के सही तरीके: वास्तु के अनुसार दिशा का महत्व