आज के समय को अगर Gen-Z का समय कहा जाए तो कुछ गलत नहीं होगा. ये लोग एकदूसरे के साथ बराबरी में विश्वास में रखते हैं. जिस कारण ये लोग कई बार ऐसा कुछ कर जाते हैं. जिसे देखकर सीनियर मैनेजर ईगो क्लैश हो जाता है और फिर इसका बदला लेने के बारे में सोचते हैं. ऐसा ही एक किस्सा इन दिनों लोगों के बीच चर्चा में है. जहां एक बंदे ने अपने बॉस को सिर्फ सर नहीं बोला तो इसको लेकर उन्होंने तगड़ा क्लेश कर दिया और मामला जब लोगों के बीच सामने आया तो हर कोई हैरान रह गया.
शख्स ने अपनी कहानी सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा कि मेरे बॉस को सिर्फ इसलिए गुस्सा आ गया और बात उनके EGO तक पहुंच गई कि मैंने उन्हें सर नहीं बोला. वैसे इनकी मानसिकता देख मुझे ऐसा लग रहा है कि ये वही लोग है, जो उभरते हुए फ्रेशर्स के साथ वैसा ही कुछ करना चाहते हैं, जैसा उन्होंने कभी करियर की शुरुआत में फेस किया हो! लेकिन इन्हें ये बात समझना चाहिए कि चीजें समय के साथ बदल रही है, लोगों को बराबर समझना चाहिए. जिससे काम स्मूथली चल सके.
यहां देखिए पोस्टCall me Sir.
by
u/maximus1302 in
IndianWorkplace
बंदे ने स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा कि मेरे बॉस ने मुझे मैसेज किया और कहा कि ऑफिस छोड़ने से पहले तुमने काम क्यों नहीं देखा, इसके जवाब में उसने लिखा कि अगर आपको याद हो, तो मैंने आपको पहले ही बताया था. इसके बाद हमारे बीच प्रोफेशनलिज्म को लेकर बहस शुरू हो गई क्योंकि मैंने उन्हें सर की जगह MR बोल दिया. जिससे वो इतने ज्यादा आहत हो गए कि उन्होंने कहा कि मैं नहीं चाहता कोई जूनियर मेरे नाम का इस्तेमाल करे.
इस पोस्ट के आगे उन्होंने लिखा कि बंदा आगे लिखता है कि अगर मैं नहीं चाहता तो मुझे सर कहने की जरूरत नहीं है. मैं आपको पूरी इज्जत दे रहा हूं और बदले में भी मैं यही अपेक्षा रखता हूं. यूजर आगे बताता है कि मैं लोगों को उनके अंतिम नाम से बुलाता हूं अगर मैं उन्हें अच्छी तरह जानता हूं और अनजान लोगों के लिए मैं ‘सर’ का उपयोग करता हूं. ऐसा इसलिए क्योंकि मुझे किसी को सर कहना अच्छा नहीं लगता है.
You may also like
GST 2.0 का बड़ा फायदा, Thar और Scorpio के दीवानों के लिए खुशखबरी, 1.56 लाख तक सस्ती हुईं ये SUVs
ईडी ने की कर्नाटक के कांग्रेस विधायक वीरेंद्र के बैंक खातों की जांच
(अपडेट) बारनवापारा में हिंसक प्राणी के शिकार से हुई चीतल की मौत : वनमण्डलाधिकारी धम्मशील
सिरसा में गुडियाखेड़ा व मोडियाखेड़ा के निकट हिसार घग्गर ड्रेन सेमनाला में कटाव, सैकड़ाें एकड़ फसल डूबी
उत्तर प्रदेश में युवा उद्यमियों की संख्या बढ़ी – मंत्री रविन्द्र जायसवाल