Next Story
Newszop

आतंकी हमले में मारे गए नीरज उधवानी को मुख्यमंत्री- पूर्व मुख्यमंत्री समेत कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

Send Push

जयपुर, 24 अप्रैल . जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल की रात हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले में जयपुर निवासी चार्टर्ड अकाउंटेंट नीरज उधवानी (33) की गोली मारकर हत्या कर दी गई. नीरज अपनी पत्नी आयुषी के साथ कश्मीर घूमने गए थे, जब आतंकियों ने हमला कर दिया. हमले के वक्त पत्नी आयुषी नीरज के साथ ही थीं और उन्हीं के सामने आतंकियों ने उन्हें गोली मारी.

बुधवार रात 8:15 बजे इंडिगो फ्लाइट से नीरज का शव जयपुर पहुंचा. इसके बाद उनके निवास स्थान मॉडल टाउन (मालवीय नगर) पर शोक की लहर दौड़ गई. गुरुवार सुबह झालाना स्थित श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जा रहा है. अंतिम संस्कार की तैयारियां जिला प्रशासन द्वारा पूरी कर ली गई हैं. घर के बाहर कड़ी सुरक्षा के तहत डेढ़ सौ से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है.

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा सहित भाजपा और कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता नीरज के घर पहुंचे और श्रद्धांजलि अर्पित की.

नीरज की पत्नी आयुषी ने सबसे पहले हमले की सूचना नीरज के बड़े भाई किशोर उधवानी को फोन पर दी थी. उन्होंने बताया था कि नीरज को गोली लग गई है और वे खुद सेना द्वारा सुरक्षित स्थान पर पहुंचाए गए हैं. इस खबर से जयपुर स्थित परिवार में कोहराम मच गया. किशोर और उनकी पत्नी तुरंत दिल्ली के लिए रवाना हुए और वहां से कश्मीर के लिए फ्लाइट ली.

सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले में नीरज उधवानी की मौत अत्यंत दुखद है. मैंने फोन पर उनके परिजनों से बात कर संवेदना व्यक्त की. दुख की इस घड़ी में राजस्थान सरकार पूरी तरह से शोक संतप्त परिवार के साथ खड़ी है.

नीरज उधवानी दुबई में सीए के तौर पर कार्यरत थे. हाल ही में वे एक शादी अटेंड करने भारत आए थे और वहां से दो-तीन दिन के लिए कश्मीर घूमने गए थे. फरवरी 2023 में उनकी शादी आयुषी से हुई थी. बड़े भाई किशोर और भाभी शुभि इनकम टैक्स इंस्पेक्टर हैं.

नीरज के ताऊ भगवानदास ने कहा कि इस बार धर्म को निशाना बनाया गया है. आतंकियों को चाहे किसी भी धर्म या जाति का हो, ऑन द स्पॉट खत्म कर देना चाहिए. ऐसी स्ट्राइक होनी चाहिए जिससे कोई फिर ऐसा दुस्साहस न कर सके.

इस आतंकी हमले ने देशभर में आक्रोश और शोक की लहर फैला दी है. नीरज की शहादत को लेकर आम जनता से लेकर नेता तक सभी भावुक और आक्रोशित हैं.

—————

/ रोहित

Loving Newspoint? Download the app now