चंडीगढ़, 20 मई . पंजाब में भारत-पाकिस्तान सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने इस साल में अब तक सीमा पार से घुसपैठ के लिए आए सौ ड्रोन पकड़े हैं. साथ ही बड़ी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद किया गया है. बीएसएफ की ओर से दी गई जानकारी में यह बताया गया है.
बीएसएफ प्रवक्ता ने बताया कि इस वर्ष 18 मई को बल ने भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने वाले 100वें पाकिस्तानी ड्रोन को बरामद किया है. इस वर्ष अभी तक 111 किलोग्राम हेरोइन, 60 हथियार, 14 हथगोले और 10 किलोग्राम से अधिक उच्च विस्फोटक बरामद किए हैं. उन्होंने बताया कि तीन पाकिस्तानी घुसपैठियों को मार गिराया है, जबकि 66 भारतीय तस्करों और तीन पाकिस्तानी नागरिकों को पकड़ा गया है.
बीएसएफ के अनुसार ड्रोन का खतरा एक बड़ी चुनौती थी. बीएसएफ की त्वरित और रणनीतिक कार्रवाइयों के माध्यम से प्रभावी ढंग से मुकाबला किया गया है. प्रत्येक ड्रोन घुसपैठ को सावधानीपूर्वक ट्रैक किया जा रहा है, रोका जा रहा है और बरामद किया जा रहा है. अथक समर्पण और परिचालन उत्कृष्टता के साथ, बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर देश की सीमाओं की सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता रहा है और यह सुनिश्चित करता रहा है कि राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता करने के किसी भी प्रयास को तुरंत विफल कर दिया जाए.
—————
शर्मा
You may also like
Atal Pension Yojana: अब पाएं ₹5000 तक मासिक पेंशन! जानिए कैसे करें अपनी पेंशन राशि में बदलाव
गिल-सुदर्शन: IPL 2025 की नई धाकड़ जोड़ी, क्या रचेंगे इतिहास?
36 लाख की इनामी 5 नक्सली महिलाएं गिरफ्तार
₹1000 note: क्या सच में लौट रहा है बाज़ार में? अफवाहों के बीच RBI का बड़ा बयान!
मजेदार जोक्स: तुम हमेशा कुछ न कुछ क्यों गड़बड़