लखनऊ, 29 सितम्बर (Udaipur Kiran News) . विकसित यूपी@2047 संवाद कार्यक्रम का माहौल उत्साह और आत्मविश्वास से भरा रहा. नगर निगमों, नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों के अध्यक्षों ने Chief Minister योगी आदित्यनाथ से अपने-अपने नगर में हुए बदलाव और विकास की कहानियाँ साझा कीं. संवाद के दौरान Chief Minister ने जनप्रतिनिधियों से न केवल उनके प्रयासों को सुना बल्कि उनसे पूछा कि उन्होंने अपने नगरों में कौन से नवाचार अपनाए हैं और आय सृजन के लिए क्या नए माध्यम खोजे हैं. उन्होंने कहा कि यही प्रयास भविष्य के आत्मनिर्भर और आधुनिक Uttar Pradesh की नींव बनेंगे.
अयोध्या के महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने कर-करेत्तर आय में अभूतपूर्व वृद्धि का उल्लेख करते हुए बताया कि प्रतिदिन लाखों श्रद्धालु और पर्यटक नगर में आते हैं और निगम उन्हें स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है. Chief Minister ने अयोध्या को सोलर सिटी के रूप में विकसित करने की योजना की चर्चा करते हुए सुझाव दिया कि अयोध्या नगर निगम महापौरों का सम्मेलन आयोजित करे, ताकि यहाँ का विकास मॉडल अन्य निकायों को भी मार्गदर्शन दे. इसी क्रम में फिरोजाबाद की महापौर कामिनी राठौर ने बताया कि नगर निगम की आय 18 करोड़ से बढ़कर 40 करोड़ वार्षिक हो गई है और निगम द्वारा बनाया जा रहा मॉल स्थायी आय बढ़ाने में सहायक होगा. Chief Minister ने इसे सराहनीय प्रयास बताते हुए पूरी कार्यकारिणी को बधाई दी.
झांसी के महापौर Biharी लाल आर्य ने कहा कि बुंदेलखंड इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी, डिफेंस कॉरिडोर नोड और बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे जैसे प्रोजेक्ट Chief Minister के विशेष स्नेह का परिणाम हैं. स्वच्छ वायु सर्वेक्षण में झांसी की राष्ट्रीय स्तर पर दूसरे स्थान की उपलब्धि, ठोस व तरल अपशिष्ट निस्तारण के प्रयासों का परिणाम है. उन्होंने बताया कि निगम की आय तीन वर्षों में 25 करोड़ से बढ़कर 80 करोड़ हो गई है और इसे 100 करोड़ तक पहुँचाने का लक्ष्य रखा गया है.
गाजियाबाद के मोदीनगर नगर पालिका अध्यक्ष विनोद वैशाली जाटव ने स्थानीय आय वृद्धि और खाली भूमि के सदुपयोग पर सुझाव रखते हुए मार्गदर्शन माँगा. वहीं, मीरजापुर के अध्यक्ष श्याम सुंदर ने बताया कि नगर पालिका की आय 5.89 करोड़ से बढ़कर 11 करोड़ हो गई है और यहाँ डिजिटल सेवाओं के साथ नागरिकों को मुफ्त वाई-फाई भी उपलब्ध कराया गया है. Chief Minister ने यहाँ माँ विंध्यवासिनी धाम के पास मल्टीलेवल पार्किंग और यात्री विश्राम स्थल के निर्माण का सुझाव दिया.
मेरठ की फलौदा नगर पंचायत के अध्यक्ष अशोक सैनी ने बताया कि नगर पंचायत की आय 20 लाख से बढ़कर 44 लाख हो गई है. Chief Minister ने तकनीक और नवाचार आधारित योजनाएँ अपनाने का आह्वान करते हुए कहा कि सरकार नगर पालिका और नगर पंचायतों को भवन मानचित्र पास करने का अधिकार देने पर विचार कर रही है.
इस दौरान मथुरा की महावन नगर पंचायत की अध्यक्ष मंजू देवी ने कहा कि 10 हजार की आबादी वाली उनकी नगर पंचायत भी Chief Minister के नेतृत्व में विकसित यूपी अभियान का हिस्सा बन गर्व महसूस कर रही है.
Prayagraj के महापौर गणेश केसरवानी ने बताया कि स्थानीय स्तर पर आईटी सिटी के विकास का संकल्प पारित किया गया है. उन्होंने 2.19 लाख पौधे लगाकर नया वन क्षेत्र सृजित करने और ‘नए Prayagraj’ के निर्माण के प्रयासों की जानकारी दी. Chief Minister ने Prayagraj में शिवालिक पार्क जैसे और हरित प्रयास करने के लिए प्रोत्साहित किया. संभल की बबराला नगर पंचायत के अध्यक्ष हर्षवर्धन वार्ष्णेय और सहारनपुर की रामपुर मनिहारन नगर पंचायत की अध्यक्ष रेनू ने भी अपने क्षेत्रों के बदलाव साझा किए.
शाहजहाँपुर की पुवायां नगर पंचायत के अध्यक्ष ने बताया कि नगर में नया मार्केट बनाया जा रहा है, जिससे आय सृजन का स्थायी माध्यम तैयार होगा. Chief Minister ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यही विकसित यूपी@2047 की भावना है कि हर नगर निकाय अपनी विशिष्टताओं और संसाधनों का सदुपयोग कर आत्मनिर्भरता और नागरिक सुविधा की दिशा में आगे बढ़े.
(Udaipur Kiran) / बृजनंदन
You may also like
सेक्टर 2 में दुर्गा पूजा पंडाल का मंत्री ने किया उद्घाटन
30 सितंबर 2025: कुंभ राशि वालों की किस्मत चमकेगी, नवरात्रि का ये राज जानकर चौंक जाएंगे!
बार-बार होता है यूरिन इन्फेक्शन? आपकी यह 'छोटी सी गलती' ब्लैडर को बना रही है हमेशा के लिए कमजोर
सास ने ही बदमाशों से लुटवा दी बहू-वजह जानकर सिर पीट लेंगे आप
पंजाब विधानसभा के विशेष सत्र में बाढ़ पर चर्चा नहीं होने को लेकर नाराज तरुण चुघ