Next Story
Newszop

स्वास्थ्य मंत्री सिंघल ने किया राज्यिक हर्बल विश्लेषण प्रयोगशाला का उद्घाटन

Send Push

– साल में 5000 दवाइयों के नमूनों की परीक्षण क्षमता, पूर्वोत्तर के आठ राज्यों को दवाइयों के परीक्षण की सेवा मिलेगी

गुवाहाटी, 23 मई . असम के स्वास्थ्य मंत्री अशोक सिंहल ने शुक्रवार को जालुकबारी स्थित असम आयुर्वेदिक महाविद्यालय परिसर में नवनिर्मित राज्यिक हर्बल विश्लेषण प्रयोगशाला का उद्घाटन किया. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के अधीन खाद्य सुरक्षा और औषधि नियंत्रण आयुक्तालय द्वारा संचालित यह प्रयोगशाला असम के स्वास्थ्य सेवा मानकों को बेहतर बनाने के साथ-साथ दवाइयों की गुणवत्ता परीक्षण में एक नई दिशा प्रदान करेगी.

उल्लेखनीय है कि इस परियोजना का निर्माण 22 करोड़ रुपये की लागत से हुआ है, जिसमें तीन मंजिला भवन शामिल हैं. निचले तल्ले में स्वागत कक्ष, नमूना संग्रहण कक्ष और सुरक्षा कर्मचारियों के लिए अलग कक्षों की व्यवस्था की गई है. पहले तल्ले में प्रशासनिक कक्ष और बैठक कक्ष स्थापित किए गए हैं, जबकि दूसरे तल्ले में अत्याधुनिक उपकरणों से लैस प्रयोगशाला बनाई गई है. यह प्रयोगशाला दवाइयों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के साथ-साथ नकली या निम्न गुणवत्ता वाली दवाइयों के खिलाफ कड़े कदम उठाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.

प्रयोगशाला का उद्घाटन करते हुए स्वास्थ्य मंत्री सिंहल ने कहा कि यह विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस राज्यिक हर्बल विश्लेषण प्रयोगशाला असम के लोगों के लिए सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण दवाइयों की आपूर्ति सुनिश्चित करने की दिशा में ऐतिहासिक कदम है. उन्होंने कहा कि इस प्रयोगशाला में सालाना लगभग पांच हजार दवाइयों के नमूनों का परीक्षण किया जा सकेगा, जिससे केवल असम ही नहीं, बल्कि उत्तर-पूर्व के आठ राज्यों को दवाइयों के परीक्षण की सुविधा मिलेगी. उन्होंने यह भी कहा कि अब असम में दवाइयों के नमूने परीक्षण के लिए कोलकाता या अन्य स्थानों पर भेजने की जरूरत नहीं होगी और असम में ही अपने आवश्यक दवाइयों के नमूनों का परीक्षण कम समय में किया जा सकेगा. इस कदम से राज्य सरकार की जनस्वास्थ्य और कल्याण के प्रति प्रतिबद्धता को और मजबूती मिलेगी.

आज के इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के आयुक्त सचिव पी अशोक बाबू, स्वास्थ्य सेवा निदेशक उमेश फांग्सो, आयूष मिशन असम के निदेशक इंद्रांशी दास, खाद्य सुरक्षा और औषधि नियंत्रण प्रशासन के हाल ही में सेवानिवृत्त आयुक्त अभिजीत बरुवा सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे.

/ श्रीप्रकाश

Loving Newspoint? Download the app now