उज्जैन, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में स्थित भेसोला गांव में रविवार दोपहर करीब 3 बजे एक तेज रफ्तार कार 20 फीट गहरी खाई में जा गिरी। सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उन्होंने तुरंत कार में फंसे युवक राजदीप सिंह पवार (22), अनिरुद्ध सिंह पवार (19) और आयुष पवार को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। ये तीनों खाचरोद थाना क्षेत्र के ग्राम बंजारी के निवासी है।
जिस खाई में कार गिरी उसमें बारिश का पानी भरा था। पानी में गिरने से युवक बाहर नहीं निकल पा रहे थे। ग्रामीणों ने रस्सी की मदद उन्हें बाहर निकाल लिया।
खाचरोद थाना प्रभारी धन सिंह नलवाया ने बताया कि टायर फटने के कारण मारुति कार सड़क से नीचे खदान में जा गिरी। तीनों को ग्रामीणों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया। तीनों ग्राम भेसोला से बंजारी जा रहे थे। इसी दौरान हादसा हो गया।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
ये` हैं भारत की 8 सबसे कठिन धार्मिक यात्राएं जहां रास्ता मौत का भी हो सकता है लेकिन नहीं रुकती श्रद्धा
पाना चाहते है मोती जैसे चमचमाते दांत तो त्याग दे इन चीज़ों को
यहां` स्पर्म डोनर लड़के बन रहे लखपति कमाई के लिए करते हैं ऐसा काम! इंडिया में मिलते हैं कितने पैसे?
GDA ऑफिस का गेट तोड़कर ट्रैक्टर लेकर घुसे किसान, गार्ड घायल, 5 घंटे बंधक रहे अधिकारी, कर्मचारी
नोवाक जोकोविच ने यूएस ओपन 2025 के क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई