(Udaipur Kiran News Tech Desk) नोकिया के रग्ड फोन Nokia 800 Tough को लॉन्च हुए लगभग छह साल बीत चुके हैं, और अब इसका सेकंड-जनरेशन मॉडल बाजार में आने की तैयारी में है. हाल ही में आई एक लीक रिपोर्ट के अनुसार, HMD Global इस लोकप्रिय कीपैड फोन का अपडेटेड वर्जन तैयार कर रहा है.

लीक के मुताबिक, नया Nokia 800 Tough (2nd Gen) अपने पुराने मॉडल जैसा ही दिखेगा, लेकिन कुछ मुख्य अपग्रेड इसमें देखने को मिल सकते हैं. इसमें अब Micro-USB की जगह USB-C पोर्ट दिया जाएगा और फोन KaiOS 3.1 पर चलेगा, जबकि पुराना मॉडल KaiOS 2.5.2 पर आधारित था.
फोन के बैक पैनल पर एक सिंगल रियर कैमरा, एक ओर LED फ्लैश और दूसरी ओर स्पीकर ग्रिल दी गई है. डिजाइन में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है.

चूंकि यह एक रग्ड फोन है, इसलिए इसमें पहले की तरह ही IP68 वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस तथा MIL-STD-810G सर्टिफिकेशन मिलने की उम्मीद है. यानी यह फोन गिरने, धूल और पानी में भी काम करने में सक्षम रहेगा.

2019 में लॉन्च हुए पहले वर्जन में 2.4-इंच TFT डिस्प्ले, Qualcomm Snapdragon 205 चिपसेट, 512MB RAM, 2MP कैमरा, Wi-Fi, Bluetooth 4.1, GPS और 2,100mAh की बैटरी दी गई थी.

हालांकि अभी तक कंपनी ने कीमत या लॉन्च डेट को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है. लेकिन 2019 में इसका शुरुआती दाम €110 (करीब ₹10,000) था. ऐसे में नए मॉडल की कीमत भी इसी रेंज में रहने की संभावना है.
टेक विशेषज्ञों का मानना है कि यह नया वर्जन फुल री-डिजाइन की बजाय सिर्फ एक लाइट रिफ्रेश होगा, जो पारंपरिक उपयोगकर्ताओं के लिए एक भरोसेमंद अपग्रेड साबित हो सकता है.
You may also like
सहारनपुर मे एक लाख का ईनामिया बदमाश इमरान मुठभेड मे ढेर
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज दिल्ली दौरे पर
इस वजह से लड़कियां खुद से छोटी` उम्र के लड़कों से करना चाहती हैं शादी, होते हैं ये फायदे
क्या Women's World Cup मैच में पाकिस्तान के साथ हुई चीटिंग? जान लो Muneeba Ali के Run Out पर क्या कहता है ICC का नियम
कंट्रोल में रहेगी डायबिटीज रोज पैर के` इस पॉइंट को 3 मिनट दबाएं फिर देखें कमाल