कोलकाता, 08 मई . पश्चिम बंगाल पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने गुरुवार तड़के मालदा जिले के बैष्णबनगर थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध हथियारों की तस्करी में लिप्त एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपित की पहचान बिहार के भागलपुर निवासी संजीत कुमार तिवारी (38) के रूप में हुई है.
एसटीएफ की टीम ने बैष्णबनगर के पीटीएस मोड़ इलाके में छापेमारी कर उसे पकड़ा. तलाशी के दौरान उसके पास से आठ पाइपगन (वन शॉट्टर अग्नेयास्त्र बरामद किए गए हैं. पुलिस के अनुसार, संजीत ये हथियार बिहार से मालदा पहुंचाने की फिराक में था.
घटना को लेकर बैष्णबनगर थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है. एसटीएफ के एसपी आईपीएस इंद्रजीत बसु ने गुरुवार दोपहर इस छापेमारी की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार युवक से पूछताछ की जा रही है और यह जानने की कोशिश की जा रही है कि उसने ये हथियार कहां से हासिल किए और इन्हें किन लोगों तक पहुंचाना था.
पुलिस इस मामले में हथियारों की खरीद-फरोख्त से जुड़े नेटवर्क और सप्लाई चैन का पता लगाने के लिए जांच आगे बढ़ा रही है. फिलहाल आरोपित से लगातार पूछताछ जारी है.
/ ओम पराशर
You may also like
India Attack On Pakistan : अगर पाकिस्तान ने हमला करने की कोशिश की तो…, विक्रम मिसरी ने क्या कहा?
कलेक्टर ने बोर्ड परीक्षा में प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया
फ्रिज के उड़ जाएंगे परखच्चे! सर्दियों में भूलकर भी न करें ये गलतियां; लेने के देने पड़ जाएंगे' ˠ
भाजपा नेताओं ने सीमावर्ती शरणार्थी शिविरों का दौरा किया
चोरों ने सेना के जवान के घर को बनाया निशाना, लाखों का सामान सहित नकदी चोरी