चेन्नई, 7 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . रेड मशीन नाम से मशहूर अर्जुन देसवाल (26) के दमदार प्रदर्शन के दम पर मेजबान तमिल थलाइवाज ने जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में मंगलवार खेले गए प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 12वें सीजन के 69वें मैच में तीन बार के चैंपियन पटना पाइरेट्स को 56-36 के अंतर से हरा दिया. यह अपने घर में थलाइवाज का अंतिम मैच था.
किसी एक मैच में अपने करियर का श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले देसवाल के अलावा नरेंदर कंडोला (6) ने उनका अच्छा साथ दिया जबकि डिफेंस में आशीष और नितेश ने पांच-पांच शिकार किए. पटना के लिए अंकित (14) और अय़ान (16) ने शानदार रेडिंग की लेकिन डिफेंस ने पटना को एक और हार को मजबूर किया. थलाइवाज की 13 मैचों में यह छठी जीत है जबकि पटना को 11 मैचों में आठवीं हार मिली है.
शुरुआती 10 मिनट में पटना 13-10 से आगे थे. उसने अयान की बदौलत थलाइवाज को एक बार आलआउट किया लेकिन आलआउट बचाने के प्रयास में थलाइवाज ने दो बार मल्टीप्वाइंट लेकर खुद को बड़े अंतर से पिछड़ने से बचाया. अयान ने शुरुआती 10 मिनट में 9 अंक बटोरे और सिर्फ एक बार आउट हुए जबकि तलाइवाज ने देसवाल के पांच अंकों की बदौलत खुद को मैच में बनाए रखा.
ब्रेक के बाद थलाइवाज ने डिफेंस में अपना तीसरा शिकार किया जबकि देसवाल ने तीन टच प्वाइंट के साथ न सिर्फ अपनी टीम को 15-14 से आगे कर दिया बल्कि थलाइवाज ने अगले ही पल आलआउट लेकर चार अंक की लीड ले ली. थलाइवाज ने अपना दबदबा जारी रखा और जल्द ही अपनी लीड 6 की कर ली. अंकित ने हालांकि लंबे समय बाद पटना को दो अंक दिलाए. इस बीच देसवाल ने इस सीजन का आठवां सुपर-10 पूरा किया.
अपनी अगली रेड पर देसवाल ने दो अंक लेकर पटना को एक बार फिर सुपर टैकल की स्थिति में ला दिया और फिर आलआउट की दहलीज पर ला दिया लेकिन अंकित ने उसे कुछ समय के लिए बचा लिया. अगले पल हालांकि पटना से आलआउट लेकर थलाइवाज ने हाफटाइम तक 30-19 की लीड ले ली. हाफटाइम के बाद पटना ने पहली बार देसवाल का शिकार किया. इस बीच अंकित ने लगातार तीन अंक लेकर स्कोर 23-32 कर दिया.
इस बीच सुपर सब कंडोला ने डू ओर डाई रेड पर देसवाल को रिवाइव करा लिया. तलाइवाज ने अपनी लीड 12 अंक की कर ली थी. अगली रेड पर अयान ने सुपर-10 पूरा किया. इसके बाद थलाइवाज के डिफेंस ने उन्हें लपक लिया. 30 मिनट के बाद थलाइवाज 37-24 से आगे थे लेकिन पटना के लिए सुपर टैकल आन था. वे इसका लाभ नहीं हो सके और तीसरी बार आलआउट होकर 26-43 से पीछे हो गए.
आलइन के बाद अंकित ने दो अंक की रेड क साथ सुपर-10 पूरा किया लेकिन कंडोला ने सुपर रेड के साथ उनकी मेहनत पर पानी फेर दिया. फिर देसवाल ने दो अंक लेकर पटना की वापसी की सारी संभावना खत्म कर दी. देसवाल यही नहीं रुके. दो अंक की रेड के साथ उन्होंने पटना को फिर आलआउट की ओर धकेला लेकिन अयान ने चार अंक की रेड के साथ आलआउट बचा लिया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी.
—————-
(Udaipur Kiran) / प्रभात मिश्रा
You may also like
विराट कोहली और रोहित शर्मा के सपोर्ट में आए रविचंद्रन अश्विन, टीम मैनेजमेंट को तो धो डाला!
पीकेएल-12 : आदित्य शिंदे के दमदार प्रदर्शन से पुनेरी पल्टन की चौथी लगातार जीत, यू मुंबा पर 10 अंकों की शानदार जीत
दशाश्वमेध घाट पर अमर शहीदों की स्मृति में जले आकाशदीप, पहलगाम हमले के शिकार नागरिकों को दी श्रद्धांजलि
इस कचोड़ी वाले दद्दू को देश कर रहा` नमन साइकिल पर फर्राटेदार अंग्रेजी बोल बेचते हैं टैस्टी कचोड़ी
Katni Crime News: पहले किन्रर के भेष में सजाया, फिर मारकर नदी में फेंका; 2 दिन से लापता था शख्स