जयपुर, 10 अक्टूबर. (Udaipur Kiran News) जिला Superintendent of Police नरेन्द्र सिंह मीना के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत धोरीमन्ना थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने दो महीने से फरार चल रहे सामूहिक दुष्कर्म के दो ₹10-10 हजार के ईनामी आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये दोनों आरोपी थाना स्तर के टॉप-10 अपराधियों की सूची में शामिल थे.
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान भोमाराम पुत्र नारणाराम जाट और हीराराम पुत्र नैनाराम जाट, निवासी मुकने का तला, थाना धोरीमन्ना के रूप में हुई है. इन दोनों पर विवाहिता के अपहरण और सामूहिक बलात्कार का गंभीर आरोप है. घटना के बाद से ये फरार चल रहे थे, जिसके चलते पुलिस ने प्रत्येक पर ₹10,000 का इनाम घोषित किया था.
तकनीकी निगरानी और तगड़ी रणनीति से हुई गिरफ्तारी
अतिरिक्त Superintendent of Police जसा राम बोस और वृताधिकारी सुखाराम के सुपरविजन में थानाधिकारी बगडू राम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने लगातार तकनीकी साधनों और आसूचना के माध्यम से निगरानी रखी. पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी सुरते की बेरी दुधु क्षेत्र में छिपे हुए हैं.
टीम मौके पर पहुंची तो आरोपियों ने पुलिस को देखकर खड़ी फसल के बीच भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उनका लगभग डेढ़ से दो किलोमीटर तक पैदल पीछा किया और दोनों को पकड़ने में सफलता हासिल की.
अब तक 157 ईनामी अपराधी गिरफ्तार
एसपी नरेन्द्र सिंह मीना ने बताया कि वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे इस विशेष अभियान के तहत अब तक 157 ईनामी अपराधियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को लेकर जनता में भरोसा और अपराधियों में भय का माहौल बना है.
You may also like
धूमधाम से मनाया गया करवाचौथ का व्रत सुहागिनों ने अपने पतियों की लंबी आयु के लिए के रखा निर्जला व्रत
सौरभ भारद्वाज की पटाखों पर पत्रकार वार्ता राजनीतिक कुंठा का प्रमाण: सचदेवा
त्रिपुरा : अवैध प्रवासियों की पहचान के लिए 23 अक्टूबर को राज्यव्यापी बंदी, टिपरा मोथा का आह्वान
1600 करोड़ की 'स्वच्छ ओडिशा' योजना को मंजूरी, शहरी स्वच्छता को मिलेगा बढ़ावा
ओडिशा सरकार ने प्रमुख विभागों में बड़े पैमाने पर नौकरशाही फेरबदल किया