– इस वर्ष अभियान की थीम स्वतंत्रता का उत्सव स्वच्छता के संग
भोपाल, 5 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस पर हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता और स्वतंत्रता का उत्सव स्वच्छता के संग अभियान चलाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के उत्सव में जन-जन को शामिल करने के उद्देश्य से यह अभियान संचालित करने का निर्णय लिया है। हर घर तिरंगा अभियान प्रारंभ हो चुका है, जो 15 अगस्त तक निरंतर चलेगा।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मंगलवार देर शाम अपने संदेश में कहा कि इस वर्ष की थीम स्वतंत्रता का उत्सव स्वच्छता के संग निर्धारित की गई है। प्रधानमंत्री मोदी के बेहतर स्वच्छता के संकल्प को इससे बल मिलेगा। अपने घर पर राष्ट्रीय ध्वज लगाने से राष्ट्रभक्ति का भाव सशक्त होता है। सभी नागरिकों के प्रयासों से मध्य प्रदेश इस अभियान को सफलता पूर्वक संचालित करने में अग्रणी राज्यों में शामिल रहेगा।
मुख्यमंत्री ने आग्रह किया है कि हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत प्रत्येक गांव और प्रत्येक वार्ड में राष्ट्र भक्ति के वातावरण के निर्माण और तिरंगे पर केन्द्रित गतिविधियां आयोजित की जाएं। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अमृत सरोवरों के साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर भी ध्वजारोहण समारोह हों, ऐसे प्रयास किए जाएं।
हर घर तिरंगा और तिरंगे के साथ सेल्फी वेबसाइट पर अपलोड करने की व्यवस्था
उल्लेखनीय है कि भारत सरकार द्वारा 2 से 15 अगस्त के मध्य हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों के आयोजन के साथ घर और कार्यालय के साथ वाहनों पर तिरंगा लगाने के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश भेजे गए हैं। अभियान में 13 से 15 अगस्त के मध्य राष्ट्र ध्वज फहराने की सेल्फी भारत सरकार द्वारा निर्धारित वेबसाइट harghartiranga.com पर अपलोड करने की व्यवस्था रहेगी।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
दिल्ली, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब समेत उत्तर प्रदेश में जारी रहेगा बारिश का दौर : आईएमडी
राहुल गांधी पर टिप्पणी से पहले न्यायाधीश को वास्तविक स्थिति पता करनी चाहिए थी : कांग्रेस
Trump Tariff King Accusations: यूरोप, तुर्की, बांग्लादेश...भारत को 'टैरिफ किंग' बताने वाले ट्रंप को ये आंकड़े दिखा रहे आईना, झूठा एजेंडा क्यों?
राज्यसभा के उप सभापति को खड़गे का ख़त, इस मुद्दे पर की तुरंत चर्चा की मांग
रेपो रेट पर आरबीआई के फैसले के बाद शेयर बाजार लाल निशान में बंद, मिडकैप और स्मॉलकैप में हुई बिकवाली