हांगझोउ, 06 सितंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय महिला हॉकी टीम ने दमदार खेल दिखाते हुए एशिया कप 2025 में जापान के खिलाफ 2-2 से मुकाबला ड्रॉ कराया। मैच में भारत की ओर से ऋतुजा दादासो पिसाल (30’) और नवनीत कौर (60’) ने गोल दागे, जबकि जापान के लिए हिरोका मुरायामा (10’) और चिको फुजीबायाशी (58’) ने गोल किए।
इससे पहले, भारत ने थाईलैंड को 11-0 से हराया था और अब तक टूर्नामेंट में अपराजित है।
शुरुआत में भारत ने आक्रामक रुख अपनाया, लेकिन जापान ने मजबूत रक्षात्मक खेल दिखाया और 10वें मिनट में हिरोका मुरायामा ने पहला गोल दागते हुए टीम को बढ़त दिलाई। भारत ने कई मौके बनाए लेकिन पहले क्वार्टर तक गोल नहीं कर सका।
दूसरे क्वार्टर में भारत ने लगातार दबाव बनाया और आखिरकार 30वें मिनट में ऋतुजा दादासो पिसाल ने गोल कर स्कोर 1-1 कर दिया। हाफ टाइम तक दोनों टीमें बराबरी पर रहीं। तीसरे क्वार्टर में दोनों पक्षों ने सतर्क रणनीति अपनाई और कोई भी टीम बढ़त नहीं ले पाई।
मैच के अंतिम क्वार्टर में रोमांच चरम पर पहुंचा। जापान ने दबाव बनाते हुए 58वें मिनट में चिको फुजीबायाशी के पेनल्टी स्ट्रोक गोल से 2-1 की बढ़त हासिल की। हालांकि, भारत ने हार नहीं मानी और 60वें मिनट में नवनीत कौर ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर मुकाबले को 2-2 पर खत्म किया।
इस ड्रा के साथ भारत पूल-बी में अपनी जीत की लय बरकरार रखने में सफल रहा है। अब टीम का लक्ष्य अगले मुकाबले में जीत हासिल कर सेमीफाइनल में प्रवेश सुनिश्चित करना होगा।
——————-
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
You may also like
अतिक्रमण और विस्थापितों के नाम पर भ्रम फैला रहे बाबूलाल : सुप्रियो
रायसेनः जिला अस्पताल में की गई आपातकालीन स्थिति में त्वरित उपचार की तैयारियों की मॉक ड्रिल
सामाजिक-आर्थिक जीवन स्तर के उन्नयन का प्रभावी माध्यम हैं पंचायतें : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मप्र पावर मैनेजमेंट कंपनी ने 2056 पेंशनर्स के लिए बनाई नई व्यवस्था
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बुधवार से शिवपुरी जिले के दौरे पर