दुमका, 2 नवंबर (Udaipur Kiran) . जिले के जामा थाना क्षेत्र के सुगनीबाद गांव के निवासी 50 वर्षीय सुबालक बघोत की मौत बिजली के करंट लगने से sunday को हो गई. जबकि पत्नी घायल बतायी जाती है. जानकारी के अनुसार सुबालक की पत्नी पिंकू देवी कपड़ा सुखाने के लिए घर के पास रखे लोहे के पाइप पर कपड़े पसार रही थी.
इसी दौरान अचानक पाइप में करंट आ जाने से पत्नी को करंट लग गया. जिसे देख उसे बचाने के लिए पति सुबालक बघोत आये तो सुबालक करंट के चपेट में आ गये. जिससे उनकी मौत घटना स्थल पर ही हो गई. जबकि पत्नी बूरी तरह से घायल हो गई. परिजनों ने इलाज के लिए उसे फुलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गये. जहां पिंकू देवी की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया. इस घटना से आसपास के ग्रामीण में शोक की लहर दौड़ गई. सुबालक का एक बेटा और एक बेटी है.
—————
(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार
You may also like

रित्विक घटक: विभाजन के दर्द को सिनेमा में जीवित करने वाला

अमित ठाकरे का प्रकाश सुर्वे पर तीखा हमला: मराठी भाषा का अपमान

युगांडा में धर्म परिवर्तन के कारण पिता ने बेटी को जिंदा जलाया

Ek Deewane Ki Deewaniyat: बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन जारी

चूना खाने के अद्भुत स्वास्थ्य लाभ: 15 दिनों में 12 रोगों से छुटकारा





