महोबा, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । बूंदाबांदी के बीच आकाशीय बिजली की चमक से अचानक पहाड़ में विस्फोट होने से खनन कार्य कर रहे दो श्रमिकों की मौके पर मौत हो गई जबकि दो श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां एक की हालत नाजुक होने पर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। हादसे की सूचना पर एसडीएम व सीओ सदर ने मौके पर पहुंचकर जांच की है।
जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र के पसवारा गांव में खनन क्षेत्र में रविवार को रोज की भांति काम चल रहा था। पहाड़ पर छेद करके ब्लास्टिंग के लिए विस्फोटक सामग्री लगाई गई थी तभी शाम को बूंदाबांदी के बीच अचानक बिजली चमकने से जोरदार विस्फोट हो गया।
पहाड़ में अचानक हुए विस्फोट से खनन कार्य कर रहे श्रमिकों में अफरा तफरी मच गई जबकि उछले पत्थरों की चपेट में आने से खनन कार्य में लगे श्रमिक मकरबई गांव निवासी सलीम(30) पुत्र छुन्ना व नारायण(30) पुत्र बाबू सिंह की पत्थर उछलने से मौके पर मौत हो गई जबकि हसन और शिवम गंभीर रूप से घायल हो गए। अन्य मजदूरों ने भाग कर अपनी जान बचाई।
गांव में शोक की लहर
हादसे की सूचना पर सदर उपजिलाधिकारी शिवध्यान पांडेय व सदर क्षेत्राधिकारी दीपक दुबे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर घायल श्रमिक हसन और शिवम को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां हसन की हालत नाजुक होने पर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर रेफर किया गया है। हादसे से मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया तो वहीं एक ही गांव के दो युवकों की मौत से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।पत्थर उद्योग यहां रोजगार देने का एकमात्र प्रमुख व्यापार है जहां हजारों श्रमिक दो जून की जुगाड़ में जान जोखिम में डाल कर बिना सुरक्षा उपकरणों के काम करने को मजबूर हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / उपेन्द्र द्विवेदी
You may also like
प्लॉट पर अभी तक कब्जा नहीं, रोहतक के आवंटियों ने एचएसवीपी के खिलाफ हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया
पवन सिंह के विवाद में पत्नी ज्योति का भावुक संदेश
ITR फाइलिंग की अंतिम तिथि नजदीक, जानिए जरूरी बातें और मौजूदा स्थिति
बाइक` इंजन में आ रही है आवाज तो हो सकती हैं ये 5 कारण
आपदा प्रभावित परिवारों को विशेष राहत पैकेज देगी हिमाचल सरकार